वीडी शर्मा ने विस अध्यक्ष को लिखा पत्र
वीडी शर्मा ने विस अध्यक्ष को लिखा पत्रSocial Media

वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर कार्रवाई के लिए विस अध्यक्ष को लिखा पत्र, लगाए ये आरोप

भोपाल, मध्यप्रदेश : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है, कहा- कमलनाथ ने संसदीय प्रक्रिया का अपमान किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के कई नेताओं के बयान और पत्रबाजी की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं, इस बीच अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है, वीडी शर्मा ने कहा- मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संसदीय प्रक्रिया का अपमान किया है। इस संबंध में वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।

वीडी शर्मा ने विस अध्यक्ष को लिखा पत्र :

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है और आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'बकवास' शब्द कहकर सदन की मर्यादा तोड़ी, ऐसा करना घोर आपत्तिजनक है।

लिखे पत्र में विस अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग करते हुए वीडी शर्मा ने कहा-

विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- 25 अप्रैल 2022 को कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक समाचार माध्यम से दिए गए एक साक्षात्कार में विधानसभा की कार्रवाई को लेकर आपत्तिजनक अशोभनीय और सदन की मर्यादा के विरुद्ध कदाचार श्रेणी में आने वाली टिप्पणी की है।

वीडी शर्मा ने पत्र में लिखा-
वीडी शर्मा ने पत्र में लिखा- Social Media

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, लोकसभा-विधानसभा का लंबा अनुभव रखने के बाद भी सदस्य द्वारा सदन की गरिमा को गिराए जाने का यह कृत्य किसी भी दृष्टि में संवैधानिक मूल्य और लोकतांत्रिक गरिमा के अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इतने वरिष्ठ सदस्य द्वारा ऐसी गंभीर टिप्पणी से अन्य सदस्य को भी अमर्यादित आचरण की प्रेरणा मिलेगी और हर सदस्य को हर हाल में संविधान एवं विधानसभा की क्रिया और आचरण के नियम का पालन सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है, ऐसा नहीं करने पर सदस्यों को सदन का सदस्य रहने का अधिकार नहीं है। इस मामले में वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com