सिंगरौली, मध्यप्रदेश : कलेक्टर एवं निगमायुक्त के अथक प्रयास के बाद सब्जी मण्डी की समस्या का निदान हुआ।
राज एक्सप्रेस। सिंगरौली में 21 नवंबर 2019 को बैढ़न सब्जी मंडी में जहां बड़े व्यापारियों के द्वारा अपना गोदाम बनाया गया था। स्थान की कमी होने के कारण काफी भीड़-भाड़ मण्डी में बनी रहती थी। यहाँ तक कि बस स्टैड का आवागमन भी प्रभावित होता था, आये दिन दुर्घटना होने की संभावनायें भी बनी रहती थीं। यह समस्या काफी वर्षों से चली आ रही थी। जिसे समय-समय पर नगरीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर केवीएस चौधरी को आम नागरिकों के द्वारा अवगत कराया जा रहा था। उन्हे स्वच्छता सर्वेक्षण 20-20 के तहत सफाई अभियान के दौरान भी समस्याओं से दो चार होना पड़ा रहा था।
कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा स्वयं सब्जी मण्डी का भ्रमण कर आये दिन होने वाली समस्याओं का अवलोकन किया गया। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री चौधरी एवं नगर निगम के आयुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के द्वारा गोदाम बनाने वाले व्यापारियों के साथ-साथ अन्य सब्जी विक्रेताओ से आपसी बातचीत कर उन्हें कृषि उपज मण्डी के प्रागण में अपनी दुकाने लगाये जाने हेतु समझाईश दी गई। इस सुझाव पर अमल करते हुये व्यापारियों के द्वारा अपनी सहमती व्यक्त की गई। विदित हो कि यह समस्या काफी वर्षों से चली आ रही थी। कलेक्टर श्री चौधरी के प्रयास से इसका निदान हुआ। वहीं निगमायुक्त श्री सिंह को कलेक्टर के सहयोग से शहर की पार्किंग व्यवस्था एवं शहर के सौदर्यीकरण स्वच्छता के कार्यो में एक मिसाल के रूप में सहयोग प्राप्त हुआ।
प्रातः नगर निगम के आयुक्त श्री सिंह के अगुवाई में तथा सहायक कलेक्टर संघप्रिय, एसडीएम ऋषि पवार के सहायोग से संब्जी मण्डी परिसर में पहुँचकर निगम अमले के द्वारा अधिकाश संब्जी व्यापारियों को कृषि उपज मण्डी में शिफ्ट कराया गया। कुछ व्यापारियों के द्वारा खुद ही अपने सामान को ले जाने हेतु उपस्थित दल से निवेदन किया गया। जिसे स्वीकार करते हुये उन्हे निगम अमले द्वारा एक दिन के अंदर दुकान हटाये जाने हेतु निर्देश दिया गया। इस कार्यवाही से जहा बैढ़न सब्जी मण्डी को एक पार्क के रूप में विकसित करने में सहजता होगी। वहीं बस स्टैड में ट्राफिक से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान हो जायेगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।