8 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव
8 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव Syed Dabeer - RE

Covid-19 अलर्ट: कोरोना विभीषिका में मासूम के साथ कई आए चपेट में

MP: तेजी से फैल रहे कोरोना के प्रकोप ने प्रदेश में मचा हड़कंप, अब विदिशा से मिली कोरोना पाॅजिटिव बच्ची।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना के प्रकोप हड़कंप मच हुआ है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के गंजबासौदा में 8 वर्ष की बच्ची के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संख्या बढ़कर 6 हो गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार :

विदिशा के गंजबासौदा में तोमर गार्डन के आइसोलेशन मे क्वारंटाइन किए गए, बता दें कि नवाब भाई के परिवार की 8 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इस परिवार में जमात के लोग रुके थे।

डॉ. अहिरवार के मुताबिक ने बताया :

यह एरिया पहले से कंटेन्मेंट एरिया घोषित है। यहां किसी को भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर विदिशा ने आगामी आदेश तक गंजबासौदा के नगरीय क्षेत्र में कर्फ्यू एवं तहसील की सीमाएं सील करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

नए मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट :

वहीं मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के सबसे बड़े शहर इटारसी में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर एक से 6 हो गई है। पुराने मरीज डॉक्टर हेड़ा की पत्नी के साथ ही जीन मोहल्ले से चार और नए मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है।

मध्य प्रदेश में अब तक कि कोरोना संक्रमित संख्या :

मध्य प्रदेश में कोरोना का ख़तरा और उससे पनपे संकट का दौर तेजी से जारी है, मध्य प्रदेश में 403 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इंदौर 213, भोपाल 95, मुरैना 13, उज्जैन 15, खरगोन 12, बड़वानी 12, जबलपुर 9, ग्वालियर 6, इटारसी 6, छिंदवाड़ा 4, खंडवा 5, देवास 3, शिवपुरी 2,विदिशा 2, कटनी, बैतूल 1, श्योपुर 1, रायसेन 1, रतलाम 1, में संक्रमित।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com