Vidisha: बस स्टैंड पर खड़ी बसों में अचानक लगी आग, उठने लगीं आग की लपटें

विदिशा, मध्यप्रदेश। एमपी के विदिशा में बस स्टैंड पर खड़ी बसों में अचानक आग लग गई, आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Vidisha: बस स्टैंड पर खड़ी बसों में अचानक लगी आग
Vidisha: बस स्टैंड पर खड़ी बसों में अचानक लगी आगSocial Media

विदिशा, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में आए दिन कहीं न कहीं से कुछ अनहोनी की खबरें सामने आ ही रही हैं। इसी बीच अब आगजनी की घटनाएं लगातार तहलका मचा रही हैं। अब आगजनी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के विदिशा से सामने आया है, विदिशा में बस स्टैंड पर खड़ी बसों में अचानक आग लग गई, आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बस में अचानक आग लगने से चारों और फैला धुआं :

विदिशा बस स्टैंड पर खड़ी बसों में अचानक आग लगने से चारों और धुआं फैल गया, बस स्टैंड पर लोग चारों तरफ एकत्र होने लगे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। तभी किसी ने फायर ब्रिगेड को खबर कर दी, तुरंत ही फायर ब्रिगेड भी आ गई। जानकारी के मुताबिक आग तीन बसों में लगी है, वही एक ऑटो भी जलकर खाक हुआ।

मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां

इस मामले की सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाने में जुटी है। फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार ये बसें अलग-अलग ट्रेवलर्स की हैं। एक शक्ति बस सर्विस, दूसरी यादव बस सर्विस और तीसरी सागर ट्रेवल की बताई जा रही है। गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बस स्टैंड पर चर्चा चलती रही कि आपसी विवाद में किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है।

बताते चलें कि एमपी के कई जिलों से लगातार अग्निकांड की घटनाएं सामने आ रही हैं, इससे पहले मध्यप्रदेश के रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मोहन नगर विरिया खेड़ी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे प्लास्टिक के पाइप गोदाम में भीषण आग लगी थी वही भीषण आग से हर तरफ धुआं ही धुआं हो गया था और लोगों में हड़कंप मच गया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- रतलाम में प्लास्टिक पाइप के गोडाउन में लगी भीषण आग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com