एनसीएल में हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2021 का शुभारंभ
एनसीएल में हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2021 का शुभारंभPrem Gupta

एनसीएल में सत्यनिष्ठा की शपथ के साथ हुआ “सतर्कता जागरूकता सप्ताह - 2021” का शुभारंभ

एनसीएल के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में “स्वतंत्र भारत @ 75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 का शुभारंभ कर्मियों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ के साथ हुआ।

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में मंगलवार को “स्वतंत्र भारत @ 75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 का शुभारंभ कर्मियों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ के साथ हुआ। इस वर्ष यह सप्ताह 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल व एमसीएल प्रभात कुमार सिन्हा ने दोनों ही कंपनियों के कर्मियों को सतर्कता की शपथ दिलाई एवम् सतर्कता सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सिन्हा ने पारदर्शिता, जवाबदेही, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एनसीएल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि एनसीएल ऊर्जा के क्षेत्र में राष्ट्र की आत्मनिर्भरता में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इनकी रही उपस्थिति :

इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) आर एन दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

संदेशों का हुआ वाचन :

कार्यक्रम के दौरान भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद, माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त श्री सुरेश एन पटेल के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर प्राप्त संदेशों का वाचन किया गया।

कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक एनसीएल कर्मी को आत्मचिंतन कर ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य करना चाहिए। डॉ सिन्हा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ़ जागरूकता लाने में सतर्कता विभाग के प्रयासों की सराहना की और आत्मनिरीक्षण को भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना की कुंजी बताया।

कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) राम नारायण दुबे ने निवारक सतर्कता पर बल देते हुए कहा कि कार्यालयीन कार्य करने के दौरान कर्मियों को नियमों और विनियमों की जानकारी होनी चाहिए। दुबे ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग की नई मुहिम का भी जिक्र किया किसके तहत शिकायतकर्ता के नाम को गुप्त रखने का प्रावधान है जिससे आम लोग निडर होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर सकेंगे।

इस दौरान एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा ने भ्रष्ट आचरण पर विराम लगाने में आत्मचिंतन व आत्मनिरीक्षण के महत्व को रेखांकित किया। सिन्हा ने कार्यालयीन कार्यों में मानवीय हस्तक्षेप को कम करने की दिशा में एनसीएल द्वारा किए गए प्रयासों का उल्लेख किया और कहा कि इससे बिना किसी भेद भाव के निर्णय लेने में मदद मिलती है।

इसके पूर्व मुख्यालय में एनसीएल के कार्यकारी निदेशक मण्डल एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्षों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सीईओ जिला पंचायत साकेत मालवीय ने सतर्कता के विभिन्न आयामों पर दिया व्याख्यान :

मंगलवार को एनसीएल मुख्यालय स्थित सीईटीआई में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सिंगरौली के सीईओ जिला पंचायत साकेत मालवीय आईएएस ने बतौर मुख्य अतिथि सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता व निवारक सतर्कता पर अपना व्याख्यान दिया।

सतर्कता रथ को दिखाई हरी झंडी :

मंगलवार को एनसीएल के कार्यकारी निदेशक मण्डल ने सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाई। यह रथ एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं आस पास के क्षेत्र में घूम-घूम कर “सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता”का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहा है।

एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा सहित कई अन्य गतिविधियों के आयोजन के साथ हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com