IAS के ट्वीट पर सारंग ने पलटवार करते हुए कहा- 'अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं नियाज खान'

भोपाल, मध्यप्रदेश। आईएएस नियाज खान के ट्वीट पर विधायक रामेश्वर शर्मा के बाद अब प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है, कही ये बड़ी बात...
IAS के ट्वीट पर मंत्री सारंग का पलटवार
IAS के ट्वीट पर मंत्री सारंग का पलटवार Syed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। 18 मार्च को मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नियाज खान ने फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" पर ट्वीट किया था। जिसके बाद से IAS नियाज खान के "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म पर किए ट्वीट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईएएस नियाज खान के ट्वीट पर विधायक रामेश्वर शर्मा के बाद अब प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है।

IAS के ट्वीट पर मंत्री सारंग का पलटवार :

अब मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नियाज खान के ट्वीट पर मंत्री सारंग ने पलटवार किया है। मंत्री सारंग ने कहा- नियाज खान अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं। उन्‍हें समझना चाहिए कि जिस पद पर वह हैं, उसकी अपनी आचार संहिता है। वह फिरकापरस्ती-अराजकता फैला कर लाइम लाइट में आना चाहते हैं। यह उनके सर्विस रूल के खिलाफ है। मंत्री सारंग ने कहा कि वह कार्मिक विभाग को उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिख रहे हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इससे पहले शनिवार को रामेश्वर शर्मा ने भी मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नियाज खान के ट्वीट पर सवाल उठाते हुए नियाज खान से स्पष्टीकरण लेने सरकार से मांग की है। रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट कर लिखा था- मुस्लिमों के लिए कीड़ा मकोड़े जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें क्योंकि भारत में सच्चे देशभक्त APJ अब्दुल कलाम साहब, अशफ़ाक़ुल्लाह ख़ाँ, जैसे भी हुए हैं।

IAS के ट्वीट पर मंत्री सारंग का पलटवार
आईएएस खान के ट्वीट पर हंगामा, विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिया जवाब

फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" पर IAS ने दिया था ये बयान :

फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" पर मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नियाज खान का बयान सामने आया था, मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी ने ट्वीट कर कहा था-निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए भी एक फिल्म बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं बल्कि इंसान हैं और देश के नागरिक हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com