मप्र में पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है: Vishvas Sarang

Bhopal, Madhya Pradesh: मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने कोरोना संक्रमण की स्थिति समेत कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है, कोरोना संक्रमण को लेकर बोले मंत्री सारंग...
Vishvas Sarang का बयान
Vishvas Sarang का बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने फिर कोरोना संक्रमण की स्थिति समेत कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है, कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है।

कोरोना संक्रमण को लेकर बोले विश्वास सारंग

बता दें कि देशभर में जहां कोरोना का कहर जारी है वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति तेजी से नियंत्रण में आ रही है।

एमपी में तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी तेज

अब कोरोना की तीसरी लहर की अशंकाओं के बीच सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं, मंत्री सारंग ने ट्वीट कर कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी की समीक्षा की गई, कई राज्यों में मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। ऐसे राज्य जिनकी सीमा हमारे प्रदेश से जुड़ी है उन ज़िलों में विशेष एहतियात बरती जा रही है।

मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

इस बीच प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है, बयान देते हुए कहा कि अब दिग्गी ख़ुद को करमचंद सिद्ध करना चाहते हैं तो उनकी मर्ज़ी है, दिग्विजय सिंह को अपनी, अपने परिवार और पार्टी की चिंता करनी चाहिए, जो पार्टी अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना पा रही है वह भाजपा में ताका-झांकी न करें।

दिग्विजय सिंह मीडिया के लिए इस तरह की बात करते हैं ताकि वह मीडिया की सुर्ख़ियाँ बटोर सकें।

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा

आगे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस की यह दिक़्क़त है कि सदन शुरू होने के साथ वह हंगामे की बात कर रही है, विधानसभा सदन का मंच जनता की समस्या सुलझाने का मंच है न कि हंगामे का, कांग्रेस द्वारा जनता का कोई भला नहीं हो सकता। वही मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी का न कोई आधार है और न कोई चिंतन, जो व्यक्ति केवल स्क्रिप्टेड बयान और ट्वीट करता हो उस पर बहुत ज़्यादा समय ख़राब करना उचित नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com