कांग्रेस की आभार यात्रा पर Vishvas Sarang का तंज- बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना है

भोपाल, मध्यप्रदेश। विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किये हैं, कांग्रेस की आभार यात्रा पर तंज कसते हुए कही ये बात...
कांग्रेस की आभार यात्रा पर Vishvas Sarang का तंज
कांग्रेस की आभार यात्रा पर Vishvas Sarang का तंजSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों शिवराज सरकार के कई मंत्रियों के बयान लगातार सामने आ रहे हैं, इस बीच अब मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान (Vishvas Sarang Statement) सामने आया है, मंत्री विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किये हैं, वहीं कांग्रेस की आभार यात्रा पर तंज कसते हुए कही ये बात।

कांग्रेस की आभार यात्रा को लेकर मंत्री सारंग ने तंज कसा

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की आभार यात्रा को लेकर तंज कसा है, मंत्री सारंग ने कहा- मैंने ऐसी आभार यात्रा पहली बार देखी, कमलनाथ जी खूद ही दूल्हा बने हैं और खुद ही बारात में नाच रहे हैं ये कैसी आभार यात्रा है जिसमें वो खुद ही झंडी दिखा रहे हैं। यह 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' जैसा है। कांग्रेस यह समझती है कि केवल उन्ही में अक्ल है, समाज और जनता को ज्ञान नहीं है, पिछड़े वर्ग के आरक्षण में कांग्रेस एक्सोपज हो चुकी है, काम हमने किया, यात्रा आप निकाल रहे हो। सारंग बोले-

पीसीसी चीफ कमलनाथ की आज हो रही बैठक को लेकर मंत्री सारंग का कहना- हम काम कर रहे हैं तो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जनता ने मौका दिया था आपने वह मौका गंवा दिया है। वहीं, जूडा की हड़ताल को लेकर विभागीय मंत्री का कहना- हम नहीं चाहते कि उन पर कोई कारवाई करें, हड़ताल किस पर कर रहे हैं इसका ज्ञान नहीं है, हड़ताल के कारण व्यवस्था में कमी नहीं आएंगी, होस्टल खाली करने के नोटिस करने की जानकारी नहीं।

विश्वास सारंग गणेश उत्सव को लेकर बोले

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गणेशोत्सव की शुभकामनाएं दी और कहा- गणपति भगवान की अनुकंपा हम सब पर बनी रहे। इस कोरोना की महामारी में हम सब पूरी उमंग के साथ गणपति उत्सव तो मनाएं, लेकिन कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन भी अवश्य करें।

आगे मंत्री सारंग ने बयान देते हुए कहा कि मप्र में कोरोना नियंत्रण में है पर धीमी गति से केस बढ़े हैं, सरकार निगरानी कर रही है। वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है, आज सीएम उन जिलों के कलेक्टर्स से बात करेंगे जहां वैक्सीनेशन 70% से कम हुआ है, साथ ही उन कलेक्टर्स से बात करेंगे जहां डेंगू के मामले ज्यादा है, डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com