कमलनाथ का साथी बनेगा विश्वनाथ: भूपेश

अनूपपुर, मध्य प्रदेश : कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री। चुनावी सरगर्मी के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने लिया माँ नर्मदा का आशीर्वाद।
भूपेश बघेल ने अनूपपुर में आमसभा को संबोधित किया
भूपेश बघेल ने अनूपपुर में आमसभा को संबोधित कियाSocial Media

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन अमरकंटक में हुआ और माँ नर्मदा का दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किये, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जैतहरी पहुंच कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का हौसला अफजाई किया, वही आमसभा में पहुंचे जनमानस को संबोधित भी किये, कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ ने कहा कि जनमानस के आशीर्वाद से प्रत्याशी बना हूं, अब मुझे मतदान दिवस पर फिर आशीर्वाद की आवश्यकता है, सभा में विश्वनाथ ने यह भी कहा कि मैं कभी भी बिकूंगा नहीं, यह मेरा वचन है।

विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को महज 3 दिन बांकी है, महीनेभर से जहां विधानसभा में कई पदाधिकारियों की मौजूदगी और घर-घर दस्तक देकर चुनाव प्रसार किया जा रहा है, वहीं महिला कांग्रेस की टीम भी लगतार जुटी हुई है, शुक्रवार को जैतहरी मिनी स्टेडिम में कांग्रेस की आयोजित आम सभा में पहुंच छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित किया, छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के जबरजस्त भाषण ने सभा में समा बांध दिया, कांग्रेस ने अब चुनाव प्रचार तेज कर दिया है इसी तारतम्य भूपेश बघेल ने भी जैतहरी चुनावी रैली कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे, चुनावी सभा में कांग्रेस ने मंच के माध्यम से भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर भाषण बाजी की।

आने वाली पीढ़ी भी पाप नहीं धो पायेंगे : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

आमसभा में पहुंचे मतदाताओं को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाषण के दौरान कहां की कमलनाथ का साथी विश्वनाथ सिंह को बनाए रखने की जिम्मेदारी आप सभी मतदाताओं की है। उन्होंने कहा कि बिसाहूलाल सिंह ने जो पाप किया है उसे उनकी आने वाली पीढ़िया में भी नही भूल पायेंगी, यह चुनाव की लड़ाई किसी पार्टी विशेष की नहीं बल्कि हम सभी की लड़ाई है, प्रजातंत्र के पीठ पर जो छुरा भोंकने का काम किया गया है, उपचुनाव में जनता व मतदाताओं का अपमान हुआ है धनबल के खिलाफ जनता व मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान करना है, ताकि लोकतंत्र जीत सके, बिसाहूलाल ने तो अपना बुढ़ापा ही खराब कर लिया है जिले जनता कभी माफ नहीं करेगी इस उपचुनाव पर मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत की नजर बनी हुई है अनूपपुर की जनता बिकने वालों के साथ नहीं है।

गद्दारों के खिलाफ लडाई की जरूरत : जिलाध्यक्ष

मंच के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने इस उपचुनाव में सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना की बात कही है और गद्दारों के खिलाफ हो रही इस लड़ाई में जनता जनार्दन को लोकतंत्र जिताने के लिए कांग्रेस के साथ आने की जरूरत है, ताकि कांग्रेस प्रत्याशी के साथ प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बन सके, बिकाऊ लाल पर कोरोना काल के दौरान हुए भ्रष्टाचार व गरीबों के राशन में सेंधमारी का काम बिकाऊ लाल के द्वारा किया गया। नगर के विकास की बात कहते हुए आने वाले दिनों में सरकार बनने पर नपा क्षेत्र में हुए भ्रष्टाचार की भी जांच कराने की बात जिलाध्यक्ष ने की।

लोकतंत्र को बचाना आवश्यक है : रमेश सिंह

इस उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए रमेश सिंह ने कहां की यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं, चुनी हुई सरकार का व्यवसायीकरण हो रहा है, मौजूदा लोकतंत्र में को बचाने के लिए उप चुनाव किया जा रहा है, जिसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी है और सभी मतदाताओं को संकल्प की जरूरत है कि भारी मतों से जीता कर कांग्रेस की सरकार बनाएं, ताकि कांग्रेस सरकार अपना वचन पत्र निभा सके।

बिसाहूलाल ने थोपा है उपचुनाव : विश्वनाथ

उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के द्वारा भाषण के दौरान कहा गया कि बिसाहूलाल के द्वारा हम सभी के साथ धोखा किया गया है, मैं भी गरीब और किसान परिवार से आता हूं उसने मेरे वोट को बेचने का काम किया है, बिसाहू लाल के द्वारा कोरोना काल में हम सभी मतदाताओं पर यह चुनाव थोपा गया है, मेरी और आपकी लड़ाई होने के साथ-साथ सत्य व असत्य की भी लड़ाई है, जिसके लिए कांग्रेसी एकजुट है। इतना ही नही विश्वनाथ ने होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत की भी बात भी कही है।

जानवर बिकते हैं नेता नहीं : आबकारी मंत्री लखना

अनूपपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के प्रचार में पहुंचे छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के मंत्री श्री लखना केंद्र के प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पर जमकर चुटकी ली, भाषण के दौरान मंत्री ने कहा कि बिसाहूलाल नकली आदिवासी होगा इसीलिए वह बिक गया। आदिवासी कभी भी नहीं बिकता है, मंत्री ने यह भी कहा कि पैसा सभी से लेना है, लेकिन वोट केवल कांग्रेस को ही देना है, उसके पाप में अनूपपुर विधानसभा के मतदाता पाप के भागी ना बने इतना ही नहीं भाषण के दौरान यह कहने से भी आबकारी मंत्री नहीं चूके बाजार में तो जानवर बिकते हैं कोई नेता नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com