मंत्री सारंग ने बैठक के फैसलों की दी जानकारी, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज यानि मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई, बता दें कि कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है, मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में हुए निर्णय की जानकारी मीडिया को दी है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया ट्वीट-
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया ट्वीट- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों और आगामी योजनाओं की मीडिया को जानकारी दी।
विश्वास सारंग ने बताया-
कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज हुई की बैठक में तय किया गया है कि जंगली जानवरों से फसल को नुकसान होने पर अब किसानों को मुआवजा मिलेगा, इसके लिए राज्य कैबिनेट ने राजस्व पुस्तिका परिपत्र में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आपको बताते चलें 2017-18 में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में में जंगली हाथियों ने मकान और घरेलू सामग्री को नुकसान पहुंचाया था।
धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020 को कैबिनेट ने दी मंजूरी
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020 को भी मंजूरी दे दी है, अब मध्यप्रदेश सरकार विधानसभा के बजट सत्र में इस विधेयक को सदन में पेश करेगी, बता दें कि शीतकालीन सत्र स्थगित होने से लव जिहाद संबंधित कानून अध्यादेश के माध्यम से लागू हो चुका है।
बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी :
बता दें कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी है, सीएम ने प्राकृतिक आपदा या अग्नि दुर्घटना पर आर्थिक सहायता के रूप में किसान को न्यूनतम 5 हजार रुपए देने का निर्णय लिया है वही जलजीवन मिशन के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में पाइप लाइन बिछाकर पानी उपलब्ध कराने की योजना को मंजूरी दे दी गई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।