सारंग ने गांधी मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण का किया निरीक्षण

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड सेंटर पहुंचकर वरिष्ठ नागरिकों के वैक्सीनेशन का जायजा लिया।
सारंग ने वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण का किया निरीक्षण
सारंग ने वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण का किया निरीक्षणसारंग ने गांधी मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण का किया निरीक्षण

भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है, बता दें कि आज से कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है, इस बीच मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड सेंटर पहुंचकर आज से शुरू हुए 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के वैक्सीनेशन का जायजा लिया।

सारंग की मौजूदगी में शुरू हुआ वरिष्ठों का वैक्सीनेशन

मिली जानकारी के मुताबिक चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की मौजूदगी में वरिष्ठों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है, सारंग ने अपनी देख-रेख में सुबह पहुंचे वरिष्ठ नागरिक डॉ मोहन टंकवाल, सरदार कुलवंत सिंह, अंगूरी जैन और एनपी मिश्रा सहित अन्य को वैक्सीन लगवायी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने व्हील-चेयर पर आये डॉ एनपी मिश्रा को स्वयं ले जाकर उनका वैक्सीनेशन करवाया।

विश्वास कैलाश सारंग ने वरिष्ठ नागरिकों से की चर्चा

बता दें कि मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इसके पहले वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा की और उनका हालचाल जाना इसके बाद सिस्टर नलिनी ने एक-एक कर वरिष्ठ नागरिकों का वैक्सीनेशन किया। वैक्सीनेशन के बाद वरिष्ठ नागरिकों को 30 मिनट तक आब्जर्वेशन में रखा गया। इस दौरान संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत, जीएमसी डीन डॉ अरुणा कुमार और हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया मौजूद रहे।

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया ट्वीट :

विश्वास कैलाश सारंग ने ट्वीट कर कहा कि अपनी मौजूदगी में सुबह जीएमसी में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीनेशन करवाया, वैक्सीनेशन के दूसरे फेज़ में व्हीलचेयर पर आए डॉ.एन.पी.मिश्रा को स्वयं ले जाकर वैक्सीनेशन करवाया। वहीं इस दौरान अन्य वरिष्ठजन से भी उनका हाल जाना और लगातार लोगों को प्रोत्साहित किया कि वैक्सीनेशन अधिक से अधिक करवाएं।

आपको बताते चलें कि भोपाल में एम्स, हमीदिया, जेपी अस्पताल, प्रोतिमा मलिक पुलिस अस्पताल, बीएमएचआरसी, कस्तूरबा अस्पताल, ईएसआई अस्पताल, बैरागढ़ सिविल अस्पताल, बैरसिया सिविल अस्पताल, चिरायु, एलएन मेडिकल कॉलेज, एमआईएमएस, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, RKDF मेडिकल कॉलेज, नेशनल अस्पताल, नोबल अस्पताल और भोपाल केयर हॉस्पिटल में टीकाकरण शुरू हुआ।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- मध्यप्रदेश में बने 186 सेंटर्स

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co