महिलाओं में बढ़ रहे हैं कैंसर के मामले, शुरू करेंगे 'Pink Campaign': सारंग

भोपाल, मध्यप्रदेश। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कई मुद्दों को लेकर बयान दिए, मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि महिलाओं में भी कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान Syed Dabeer Hussain - RE
Submitted By:
Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) अपने बयानों को लेकर तेजी से चर्चा में बने हुए हैं, आज फिर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कई मुद्दों को लेकर बात कही है।

सारंग ने सीएम को आगामी योजनाओं से कराया अवगत :

बताते चलें कि शुक्रवार शाम हुई बैठक में मंत्री विश्वास सारंग ने सीएम को चिकित्सा शिक्षा विभाग की आगामी योजनाओं से अवगत कराया। वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बोले- जिस तरह से कोरोना फैला, उसे देखते हुए पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट जरूरी। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- कोविड और अन्य बीमारियों पर रिसर्च और स्टडी के लिए एक मध्यप्रदेश स्तरीय इंस्टीट्यूट भोपाल में बनाएंगे, इंस्टीट्यूट में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स संचालित होंगे।

महिलाओं में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं: मंत्री सारंग

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि महिलाओं में भी कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। मंत्री विश्वास सारंग ने बोले- जागरूकता के लिए मध्यप्रदेश में पिंक कैंपेन शुरू करेंगे, इसमें ग्रामीण इलाकों पर विशेष फोक्स होगा, इसमें शहर गांव में कैंप लगाएंगे, जहां डॉक्टर महिलाओं की जांच करेंगे।

महिलाओं के लिए चलाया जाएगा "Pink Campaign"

बता दें कि राज्य में पिंक कैंपेन के तहत मेडिकल कॉलेजों में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में महिलाओं में प्रसवोत्तर, रक्तस्राव, एनीमिया, सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर और ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग, रोकथाम और उपचार किए जाएंगे, ऐसे में सरकार ने पिंक कैंपेन के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का फैसला किया है।

वैक्सीनेशन महाअभियान पर बोले मंत्री सारंग

मध्यप्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ होगा, वैक्सीनेशन महाअभियान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया है, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि MP में 7 हजार सेंटर्स पर 10 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इसमें समाजिक संगठनों से जुड़े लोग वैक्सीन लेने के लिए प्रेरक के रूप में सेंटर्स पर उपस्थित रहेंगे।

हमीदिया में ब्लैक फंगस की सर्जरी की जा रही है : विश्वास सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमीदिया में ब्लैक फंगस की सर्जरी की जा रही है, हमारी कोशिश है कि अर्ली स्टेज पर इस संक्रमण को रोक सकें, ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के लिए ज़रुरी इंजेक्शन एंफोटरइसिन बी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

दिग्विजय के पेड़ों की कटाई के आरोपों पर मंत्री सारंग ने कहा-

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के पेड़ों की कटाई के आरोपों पर मंत्री सारंग ने कहा कि दिग्विजय बाघ भ्रमण क्षेत्र में अपनी जमीन देखने गए थे, कांग्रेस खुद चाहती है कि दिग्विजय सिंह वनवास चले जाएं। वहीं, कांग्रेस पर तंज कसते हुए मंत्री विश्वास सारंग बोले कांग्रेस को डुबाने का श्रेय पप्पू गांधी को जाता है, उनका आज जन्मदिन है हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

IAS जांगीड़ ने हमेशा अनुशासन हीनता की है: मंत्री विश्वास सारंग

आगे मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आईएएस जांगीड़ ने हमेशा अनुशासन हीनता की है, आईएएस एसोसिएशन ने भी इस बात की निंदा की है, हर बात को रखने का एक उचित प्लेटफार्म होता है, अब वह यह नहीं बता पा रहे हैं कि धमकी किसने दी, आईएएस जैसे ओहदे पर यह बेहद शर्मनाक है, जांगिड़ का ट्रैक रिकॉर्ड खराब है।

कोविड से हो रही मौतों को कम करने पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान : सारंगी

मंत्री सारंग ने कहा कि भाजपा हमेशा आगे की रणनीतियां तैयार करती है, हमारी बैठकें हो रही हैं, पार्टी संगठन के विस्तार पर चर्चा होगी, कोविड से हो रही मौतों को कम करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है, हम प्रोटोकॉल के तहत काम कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co