सरकार के प्रयास के कारण संक्रमण की चेन को कम करने में हुए सफल: मंत्री सारंग

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच मंत्री विश्वास सारंग का बयान चर्चा में बना हुआ है, इन मुद्दों को लेकर बोले विश्वास सारंग...
विश्वास सारंग का सामने आया बयान
विश्वास सारंग का सामने आया बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अपने बयानों को लेकर तेजी से चर्चा में बने हुए हैं, बता दें कि फिर मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है वहीं सरकार के लगातार प्रयास के कारण ही कोरोना संक्रमण की चेन को कम करने में सफल हुए हैं।

आगे प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बिस्तर ओर ऑक्सीजन की आपूर्ति की बात की ओर कहा कि हर स्तर पर सुनिश्चित किया है व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कर पाए, बता दें कि पिछले दिनों से आज स्थिति में कोरोना का पॉज़िटिव रेट कम हुआ है और रिकवरी रेट बढ़ा है, अगर कोरोना संक्रमण से बचाना है तो कोरोना कर्फ़्यू का पालन करना होगा।

वहीं देशभर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिंदगी की जंग जीतने के लिए 1 मई से कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है, जिसके अंतर्गत 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है इसपर सारंग ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैट सेल बन गई है और अब मध्यप्रदेश में भी 18+ के लोगों को लगना शुरू होने वाली है, युवा साथियों से अपील करूँगा ताक़त के साथ रजिस्ट्रेशन कराए और व्यवस्थित रूप से वैक्सीन लगवाएं।

सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं आगे प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के आरोप पर कहा कि वैक्सीन को लेकर जनता में जागरूकता आयी है, कांग्रेस के नेताओं के मनसूबों पर पानी फिरा है, अपवाह फैलाने का काम किया था, आज लोग वैक्सीन लगाने के लिए आगे आए है।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन के टैंकर ख़ैर एंबुलेंस का दर्जा दिया है, ग्रीन कॉरिडोर बनाया, ऑक्सीजन आपूर्ति अस्पताल तक हो सरकार समयबद्ध से कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है, प्रदेश के सभी जिलों में 58 नए ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए जा रहे हैं ताकि जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन की उपलब्धता स्थानीय स्तर पर ही सुनिश्चित हो सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co