900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली की कहावत के साथ विश्वास सारंग का राहुल पर करारा तंज

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी के बयानाें और जी-23 की मीटिंग पर कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा एवं कोरोना के आंकड़ों को लेकर दिया यह बयान...
900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली की कहावत के साथ विश्वास सारंग का राहुल पर करारा तंज
900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली की कहावत के साथ विश्वास सारंग का राहुल पर करारा तंजSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्‍यप्रदेश। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानाें और जी-23 की मीटिंग पर कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा एवं कोरोना के आंकड़ों को लेकर बयान दिया।

राहुल गांधी जवाब दे दे तो हम उन्हें हिंदू मान लेंगे :

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी के खुद को कश्मीरी पंडित बताने वाले बयान को लेकर कहा- 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। राहुल गांधी मंदिर जाएं टीका लगाएं इससे हमें प्रसन्नता है। यदि खुद को हिंदू कहते हैं तो खुलासा जरूर करें कि, उनकी सरकार ने रामसेतु तोड़ने का षड्यंत्र क्यों किया था? राहुल गांधी को हिंदू बताने की जरूरत क्यों पड़ रही है। कभी कोट के ऊपर जनेऊ पहन लेते हैं, तो कभी नाटक नौटंकी कर तिलक लगा लेते हैं। कपिल सिब्बल ने राम मंदिर बनाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका क्यों लगाई? राहुल गांधी की मम्मी सोनिया गांधी ने रामसेतु तोड़ने का षड्यंत्र क्यों किया? राहुल गांधी इसका जवाब दे दे तो हम उन्हें हिंदू मान लेंगे।

जी-23 की मीटिंग पर कहा :

मंत्री विश्वास सारंग ने जी-23 की मीटिंग को लेकर भी बयान दिया और कहा कि, ''जी-23 की मीटिंग हुई है इसकी चिंता हमें नहीं है नेहरू परिवार को करनी पड़ेगी। बगावत के सुर और बगावत की आवाज कांग्रेस में उठ चुकी है। मौका भी तब चुना गया जब पप्पू गांधी कश्मीर की वादियों में ऐश कर रहे थे। यह इस बात को इंगित करता है कि, कांग्रेस में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। कांग्रेस में अब यह सुनिश्चित हो रहा है कि, नेहरू परिवार को साइड लाइन करना होगा।''

कोरोना आंकड़ों की पारदर्शिता पर बोले विश्‍वास सारंग :

कोरोना के आंकड़े और मौत को लेकर विश्‍वास सारंंग ने कहा- हमारी सरकार पारदर्शिता पर चलती है। पब्लिक डोमेन में हमने किसी भी जानकारी को नहीं छुपाया। किसी भी मुद्दे की जानकारी देने में हमारी सरकार लाग लपेट नहीं करती। कोरोना का मामला रहा हो या कोई और अन्य मामला रहा हो हमने जनता के सामने हमेशा सच बताया है। हमने जो जो घोषणाएं की हैं उसको अमलीजामा पहनाया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com