चैतन्य रथ का आज भोपाल भ्रमण
चैतन्य रथ का आज भोपाल भ्रमणSocial Media

चैतन्य रथ का आज भोपाल भ्रमण

सहज योग ध्यान को 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सहज योग परिवार द्वारा गुजरात से शुरू हुआ चैतन्य रथ आज भोपाल भ्रमण के लिए पहुंचा।

राज एक्सप्रेस। सहज योग ध्यान को 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सहज योग परिवार द्वारा गुजरात से शुरू हुआ चैतन्य रथ आज शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल भ्रमण के लिए पहुंचा। सहज रथ संत हिरदाराम नगर से शुरू होकर शहर के प्रमुख कई स्थानों से होते हुए मंडीदीप के लिए रवाना होगा। सहज योग का चैतन्य रथ से लोगों ने सकारात्मक ऊर्जा को महसूस किया। श्री माताजी निर्मला देवी द्वारा प्रवर्तित सहजयोग ध्यान को 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।

चैतन्य रथ आज शनिवार सुबह 8:30 संत हिरदाराम नगर में प्रदेश कर भोपाल भ्रमण के लिए निकला है। यह रथ लालघाटी, रंगमहल, नेहरू नगर, पांच नंबर स्टॉप, शिवाजी नगर, बिट्टन मार्केट, कोलर रोड, दानिश चौराहा होते हुए होशंगाबाद रोड से मण्डीदीप भ्रमण के लिए जायेगा चैतन्य रथ।

सहज योगी गोपाल सिंह ज्वेल ने बताया उज्जैन सहज योग ध्यान द्वारा कुंडलिनी जागृत करने की इस सहज प्रणाली से जुड़कर शहर के 3 हजार से ज्यादा लोगों ने आत्मशांति काे महसूस कर जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भरी है। इस विद्या को 50 वर्ष पूर्व श्री माताजी निर्मला देवी ने प्रणीत किया था। 5 मई 2019 को गुजरात के नारगोल से चैतन्य रथ आम लोगों को सहज योग से जोड़ने के प्रचार के लिए निकला है। शनिवार को रथ भोपाल पहुंचा। जहाँ शहर के सहज योगियों ने रथ की अगवानी की।

यात्रा समिति के संयोजक सहजयोगी दिलीप जीवनानी व वरिष्ठ सदस्य रतन पोरवाला ने बताया, इस साल सहजयोगी अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश पर अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com