प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा

आज माड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम धरी एवं मुढी गांवो का दौरा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला के साथ कांग्रेस के लोगों ने किया...
प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा
प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौराShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। विगत दिवस क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलें नष्ट हो गई थी तथा गरीब लोगों के कच्चे खपरैल मकान भी नष्ट हुए हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की मंशा अनुसार ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला के साथ कांग्रेसियों ने किया तथा प्रभावित क्षेत्र में जाकर सैकड़ों किसानों से मुलाकात कर उनके हालचाल को जाना तथा उन्हें सांत्वना दी एवं आश्वस्त किया कि, उनके साथ सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है विपदा की इस घड़ी में सरकार पूरी मदद करेगी और सर्वे कराकर उनको मुआवजा राशि दिलायी जाएगी।

फसलों के साथ खपरैल की छत हुई खराब

सैकड़ों परिवारों के लोगों ने आकर के मौके से कांग्रेस पार्टी के प्रदेशप्रवक्ता सीपी शुक्ला से मुलाकात की और अपनी पीड़ा बताई मौके पर जाकर देखा गया कि, अरहर गेहूं की फसलें ग्राम धरी में पूरी तरह से चौपट हो गई हैं तथा आदिवासी किसान परिवारों के कच्चे खपरैल घरों के खपड़ा पूरी तरह से फूट गया है जिसके कारण बारिश होने पर घरो में पानी भी भर गया, उनके घरों में रखा अनाज भी पूरी तरह से भीग गया है जिस को तत्काल संज्ञान में लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने लोगों को आश्वस्त किया कि, उनके साथ न्याय होगा पूर्व में धरी, मिठुल, मुढी, मलगो एवं सिंगरौली जिले के अन्य गांवो में हुई ओलावृष्टि के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को पत्र कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला के द्वारा दिया गया था किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है।

क्षतिपूर्ति आप सब को दिलाई जाएगी

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताग्राम धरी में पीड़ित परिवारों के साथ बैठक कर सभी को संबोधित करते हुए सीपी शुक्ला ने कहा कि, प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की पूरी क्षतिपूर्ति आप सब को दिलाई जाएगी साथ ही विपदा की इस घड़ी में हम सभी लोग आपके साथ खड़े हैं। आपके दुःख दर्द में सहभागी हैं आपका कष्ट मेरा कष्ट है और आपके साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं आप सब साथ मिलकर रहें साथ ही सीपी शुक्ला ने होली की सभी को शुभकामनाएं भी दीं, वहीं सभी किसान काफी खुश नजर आए और उन्हें पूरा भरोसा मिला है कि उनके साथ न्याय होगा, उनको शासन के नियमानुसार मुआवजा राशि दिलाई जाएगी। वहीं मौके पर देखा गया कि, काफी किसान मध्यप्रदेश शासन की भूमि पर घर बनाकर रह रहे हैं और खेती कर रहे हैं उनको भी मुआवजा राशि दिलाए जाने के लिए प्रयास किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com