इस साल शादी के लिए 9 दिन, 14 से खुलेगा बैन
इस साल शादी के लिए 9 दिन, 14 से खुलेगा बैनSyed Dabeer Hussain - RE

Vivah Muhurat 2021 : इस साल शादी के लिए 9 दिन, 14 से खुलेगा बैन

मध्यप्रदेश : 13 दिसम्बर को साल की आखिरी शादी, नए साल में 22 जनवरी को पहली शादी। 14 मार्च से 14 अप्रेल तक फिर लगेगा एक माह का बैन।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। यदि आप शादी का मन बना रहे हैं तो झटपट कर डालें। क्योंंकि इस साल शादी के लिए सिर्फ नौ मुहूर्त हैं। देवोत्शान एकादशी 14 नवम्बर को शादी के बैन खुल जाएंगे। 13 दिसम्बर को साल की आखिरी शादी होगी। नए साल जनवरी, फरवरी में 7 मुहूर्त हैं, उसके बाद 14 अप्रेल से एक माह के लिए फिर शादी पर बैन लग जाएगा। 14 मार्च से 14 अप्रैल 22 तक मीन संक्रांति रहेगी अर्थात सूर्य देव मीन राशि में रहेंगे इस समय विवाह निषेध रहते हैं इसके पश्चात विवाह पुन: प्रारंभ हो जाएंगे।

ज्योतिषाचार्य पंडित गौरव उपाध्याय के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु देव शयन से जाग (उठ ) जाते हैं। अत: इस एकादशी को देवउठनी एकादशी अथवा देव प्रबोधनी एकादशी कहते हैं। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु क्षीरसागर में शयन के लिए चले जाते हैं और उसके लगभग चार माह पश्चात भगवान विष्णु देव उठनी एकादशी को उठते हैं। देव उठनी एकादशी से रुके हुए मांगलिक कार्य तथा शादियों पर लगा विराम हट जाता है और शादियां प्रारंभ हो जाती हैं ।पंडित गौरव उपाध्याय के अनुसार देवउठनी एकादशी को अबूझ मुहूर्त माना जाता है, इस दिन शादी विवाह तथा अन्य मांगलिक कार्य बिना पंचांग शुद्धि के अथवा बिना पंचांग देखे किए जा सकते हैं । इस बार एकादशी तिथि का प्रारंभ 14 नवम्बर को सुबह 5.48 से होगा तथा एकादशी तिथि का समापन 15 नवंबर को सुबह 6.39 पर होगा ।14 नवंबर को सूर्योदय के समय एकादशी तिथि रहेगी। अत: स्मार्ट (गृहस्थ) मत के अनुसार 14 नवंबर को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी तथा तुलसी विवाह भी 14 नवंबर को ही होगा, क्योंकि तुलसी विवाह शाम गोधूलि बेला में किया जाता है। उस समय एकादशी व्याप्त रहेगी । अबूझ मुहूर्त की शादियां भी 14 नवंबर को करना उचित रहेगा वैष्णव (साधु, सन्यासी ,योगी) मत के अनुसार सूर्योदय से यदि 4 घंटा पूर्व में भी एकादशी रही हो तो दूसरे दिन की एकादशी मनाई जा सकती है । वैष्णव सम्प्रदाय के लोग 15 नवंबर एकादशी व्रत रखेंगे । देवउठनी एकादशी से शादियों पर लगा हुआ विराम खुल जाएगा और शादियां प्रारंभ हो जाएंगी।

निर्णय सागर पंचांग के अनुसार विवाह मुहूर्त :

  • नवंबर 2021 के शादी मुहूर्त : 20, 21, 28, 29, 30

  • दिसंबर 2021 के शादी मुहूर्त : 1, 7, 11, 13

  • जनवरी 2022 के शादी मुहूर्त : 22, 23

  • फरवरी 2022 के शादी मुहूर्त : 5, 6,10,18, 19

  • अप्रैल 2022 के शादी मुहूर्त : 15 ,19, 20, 21 ,22, 23

  • मई 2022 के शादी मुहूर्त : 2, 3,10 ,11, 12,18, 20, 25, 26, 31

  • जून 2022 के शादी मुहूर्त : 1, 6, 8,11, 13, 20, 21

  • जुलाई 2022 के शादी मुहूर्त : 3, 4, 8, 9

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com