क्‍या राजगढ़ मजार पर राहुल गांधी की विशेष अनुमति से लगा था उर्स मेला

राजगढ़ की मजार पर 10 से 18 मार्च तक लगे उर्स मेले में लाखों जमाती इकट्ठा हुए थे, क्या इस मेले के लिए राहुल गाँधी ने विशेष अनुमति दी थी?
क्‍या राजगढ़ मजार पर राहुल गांधी की विशेष अनुमति से लगा था उर्स मेला
क्‍या राजगढ़ मजार पर राहुल गांधी की विशेष अनुमति से लगा था उर्स मेलाKratik sahu-RE
  • 10 से 18 मार्च को लगे इस उर्स मेले में जमा हुये थे लाखों जमाती

  • किसने दी मेले की अनुमति, तब कहाँ गयी थी राहुल गॉधी की चेतावनी ।

राजएक्सप्रेस। विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष रामेश्‍वर शर्मा ने पूर्व मंत्री पी सी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुये जोरदार हमला बोला है। विधायक रामेश्‍वर शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तैयारियों को लेकर विफल साबित हो चुके कमलनाथ जी एवं कांग्रेस नेता आजकल घर में बैठे-बैठे झूठ का मायाजाल बुनते रहते हैं। विधायक रामेश्‍वर ने कहा कि कमलनाथ जी रोज नये झूठ बोलते हैं यदि मुख्‍यमंत्री रहते उन्‍होंने कुछ किया होता तो आज प्रदेश कोरोना संक्रमण से नहीं जूझ रहा होता।

विधायक शर्मा ने कहा कि सम्‍पूर्ण भारत वर्ष में हर्षोलास से मनाये जाने वाला पर्व होली को पूरे देश ने 10 मार्च को अपने अपने घरों मे रहकर मनाया। परंतु 10 से 18 मार्च को राजगढ़ की मजार पर उर्स मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे देश भर के लाखों जमाती शामिल हुये। राजगढ़ की मजार पर उर्स मेले का आयोजन किसकी अनुमति से किया गया। क्‍या राहुल गॉधी ने उर्स मेले के लिये विशेष अनुमति देने का निर्देश कमलनाथ जी को दिया था। कमलनाथ जी की यह सोच जमातियों से बिल्‍कुल मिलती जुलती है जो कहते है कि वह अल्‍लाह के बंदे हैं उन्‍हें कोरोना नहीं होगा। विधायक शर्मा ने कहा कि मध्‍यप्रदेश में राजगढ़ मजार का मेला जमातियों के‍ लिये कमलनाथ जी द्वारा लगाया गया स्‍वागत द्वार था ।

अच्‍छा हुआ कमलनाथ सरकार चली गयी नहीं तो इन्‍दौर में स्‍वास्‍थ्य कर्मियों पर ईंट नहीं गोलियां चलती

विधायक रामेश्‍वर शर्मा ने कहा कि मध्‍यप्रदेश वासियों पर बाबा महाकाल की कृपा है, कि समय रहते कांग्रेस सरकार चली गयी नहीं तो इन्‍दौर में स्वास्थ्य कर्मियों पर ईंटें नहीं गोलियां चलती और कार्यवाही की जगह श्री दिग्विजय सिंह इन न‍रपिशाचों को अपने हाथों से बिरयानी खिलाने जाते।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co