मौसम: MP में फिर लौट सकती है ठंड, नमी के कारण 17-19 फरवरी के बीच होगी बारिश

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में रोजाना मौसम में परिवर्तन हो रहा है, इस बीच अब बंगाल की नमी के कारण मध्यप्रदेश में 17 फरवरी से लेकर 19 फरवरी के बीच होगी हल्की बारिश।
MP में फिर बदला मौसम
MP में फिर बदला मौसमSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में हर दिन बदल रहा है मौसम का मिजाज, बता दें कि राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्‍य प्रदेश में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है, वहीं हवाओं का रुख बदलने से मध्‍य प्रदेश में सोमवार से नमी बढ़ने लगेगी और पूर्वी व पश्चिमी मध्‍य प्रदेश में बादल छाने के आसार बनेंगे, खबर मिली हैं कि मध्यप्रदेश में बारिश के साथ एक बार फिर ठंड लौट सकती है।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया

मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश में कल यानि सोमवार से नमी बढ़ने लगेगी, इसके बाद प्रदेश में बनने जा रहे पूर्वी हवा के ट्रफ के असर से हवाओं की दिशा बदलेगी, इससे बंगाल की खाड़ी से वातावरण में नमी बढ़ने लगेगी। इससे भोपाल सहित पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बादल छाने लगेंगे। बादलों के कारण दिन के तापमान में गिरावट होगी, लेकिन रात का तापमान बढ़ने लगेगा।

MP में 17 से 19 फरवरी के बीच होगी बारिश

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की नमी के कारण मध्यप्रदेश में नमी आएगी, इसके कारण 17 फरवरी से लेकर 19 फरवरी के बीच प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, इसके बाद 20 फरवरी से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में देखने को मिलेगा।

दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में अभी दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, बता दें कि शनिवार और रविवार की रात न्यूनतम तापमान कई जगह 16 डिग्री के पार पहुंच गया, वही दिन का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। भोपाल में शनिवार का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का पारा 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रीवा में रात का सबसे कम तापमान 9.6 और उमरिया में 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com