मध्यप्रदेश मौसम अपडेट
मध्यप्रदेश मौसम अपडेट Social Media

मौसम अपडेट : मप्र में चल रहा है दो तरह का मौसम, उमस-गर्मी के साथ बारिश

मध्यप्रदेश में बादलों की मनमर्जी : प्रदेश में कोरोना संकट के बीच दो तरह का मौसम चल रहा है। उमस और गर्मी के साथ ही देखने को मिल रही है बारिश।

मध्यप्रदेश। प्रदेश में मानसून का रंग फिर बदलने लगा है, जिसके साथ प्रदेश के कई हिस्सों में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ है तो वहीं कई हिस्सों में तेज बारिश शुरु हुयी। इसके साथ ही 13 सितंबर तक तेज़ बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार-

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, प्रदेश में मानसून सक्रिय है। इसके साथ ही मानसून के सक्रिय होने पर फिर अच्छी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बन रहा है। इससे 13 सितंबर को एक बार फिर तेज बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है।

भोपाल में गुरुवार देर शाम हुई बारिश :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई राहत की बारिश। राजधानी में 10 दिन बाद तेज बारिश हुई है, वहीं लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। सड़कें लबालब, कुछ इलाकों में गलियों में भरा पानी हुआ है। करीब 10 दिन बाद भोपाल में दो घंटे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। इस दौरान 36 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। भोपाल के कुछ इलाकों में बारिश का पानी भर गया।

इन जिलों में रहा बारिश का रुतबा-

बताते चलें कि अरेरा हिल्स में 50.76 इंच तो नवीबाग में 40.20 इंच बारिश हुई, यानी 10.56 इंच का अंतर। बैरागढ़ में यह आंकड़ा 49.58 रहा है। अरेरा हिल्स में डेढ़ इंच तो बैरागढ़ में सिर्फ आधा इंच ही बारिश दर्ज की गई है। इस बार जून से लेकर अगस्त तक शहर के अलग-अलग इलाकों में बारिश की तीव्रता और मात्रा को लेकर भारी असमानता रही है।

मौसम अपडेट
मौसम अपडेटSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com