भोपाल : साईट ठप, नहीं बन रहे ई-पास

ईद और रक्षाबंधन त्यौहार मनाने के लिए शहर से बाहर जाने वालों के लिए बुरी खबर है। ई-पास के जरिए शहर से बाहर जाने वालों की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया, जब ई-पास सेवा की वेबसाईट ही बंद हो गई।
साईट ठप, नहीं बन रहे ई-पास
साईट ठप, नहीं बन रहे ई-पासSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। ईद और रक्षाबंधन त्यौहार मनाने के लिए शहर से बाहर जाने वालों के लिए बुरी खबर है। ई-पास के जरिए शहर से बाहर जाने वालों की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया, जब ई-पास सेवा की वेबसाईट ही बंद हो गई। शुक्रवार को दिनभर लोग परेशान होते रहे, लेकिन एक भी पास नहीं बना। हालांकि किसी तरह की परेशानी होने पर प्रशासन ने हेल्प लाईन नंबर जारी किया है, लेकिन वह भी बंद रहा। जिला प्रशासन के अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। ज्वाईंट कलेक्टर को ई-पास की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन वह भी इस बारे में कुछ कहने को तैयार नहीं है।

दरअसल 24 जुलाई से राजधानी 10 दिन के लिए लॉक डाउन है। लॉक डाउन लगने से पहले प्रशासन ने गाईडलाईन जारी की थी, इसमें बाहर जाने या बाहर से आने वालों के लिए ई-पास सेवा ऑनलाईन करने का दावा किया गया। हालांकि कुछ दिनों तक पास जारी हुए। लेकिन 4 दिन बाद से ई-पास बनना ही बंद हो गए। शुक्रवार को शहर में सैंकड़ों लोगों ने ई-पास के लिए बेवसाईट ओपन की तो उसमें मध्यप्रदेश का ऑप्शन ही नजर नहीं आया। काफी समय इंतजार करने के बाद हेल्प लाईन नंबर 0755-2411180 पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उस पर भी किसी ने जवाब नहीं दिया। दिनभर यही स्थिति बनी रही।

ईद और रक्षाबंधन के लिए बाहर जाना चाहते हैं लोग :

शनिवार को बकरीद है, जबकि सोमवार को रक्षाबंधन त्यौहार। बड़ी संख्या में लोग शहर से बाहर तो प्रदेश के अन्य शहरों से भोपाल आना चाहते हैं। लेकिन प्रशासन की और से जारी की गई बेवसाईट पर ई-पास के लिए मध्यप्रदेश का ऑप्शन ही नहीं नजर आ रहा। यानि यह सेवा प्रदेश के लिए बंद हो गई है। इसको लेकर प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co