मध्य प्रदेश में क्या हुआ बारिश का असर
मध्य प्रदेश में क्या हुआ बारिश का असरSyed Dabeer Hussain - RE

मध्य प्रदेश में क्या हुआ बारिश का असर, जानिए क्या है नदियों के हाल?

प्रदेश में बीते कुछ दिनों में भारी बारिश का दौर देखने को मिला है। जिसके चलते नदियां अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं तो वहीँ कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात भी बने हुए हैं।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। जहां एक तरफ राज्य की कई नदियां उफान पर आ चुकी है तो कुछ गाँव तो बाढ़ की चपेट में भी आ चुके हैं। मध्यप्रदेश में लगातार हुई बारिश के कारण नदिया एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं। इस भारी बारिश के बाद कुछ दिनों तक हलकी बारिश की संभावना अब भी खत्म नहीं हुई है। चलिए जानते हैं इस भारी बारिश से मध्यप्रदेश के प्रमुख इलाकों का क्या हाल है?

चंबल नदी पहुंची उफान पर :

भारी बारिश के कारण राज्य की चंबल नदी अपने उफान पर है। इसके कारण नदी के किनारे बसे भिंड के कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा खाद्य और राहत सामग्री वितरित की जा रही है। गौरतलब है कि गाँधी सागर बांध से हाल ही में 12,500 क्यूमैक्स पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद ये हालात बने हैं। चंबल नदी फ़िलहाल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

सिंध नदी की भी हालत खराब है :

चंबल की तरह ही मड़ीखेड़ा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद से सिंध नदी भी उफान पर पहुंच चुकी है। जिसके बाद बढ़ते हुए पानी के स्तर को देखते हुए आसपास के करीब 25 गांवों में अलर्ट जारी किया जा चुका है। जिसके साथ बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए होमगार्ड की एक टीम भी तैयार की गई है।

जारी रहेगा हल्की बारिश का दौर :

भारी बारिश के कारण मची तबाही के बीच मौसन विभाग का यह कहना है कि अब भी प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश बनी रहेगी। जबकि आगामी कुछ समय के लिए कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलने वाली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co