कौन होगा बीजेपी का अगला प्रदेशाध्यक्ष, रेस में कई नेता शामिल

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया की हुई शुरुआत, नए प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में कई नेता हैं शामिल।
कौन होगा बीजेपी का अगला प्रदेशाध्यक्ष
कौन होगा बीजेपी का अगला प्रदेशाध्यक्षSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है साथ ही प्रदेश में संगठन के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। प्रदेशाध्यक्ष के पद के लिए अगला नेता कौन होगा इसके लिए दावेदारों की दौड़ भोपाल से दिल्ली तक लगी हुई है। वहीं इस पद के लिए बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा प्रमुख हैं।

बड़े-बड़े नेताओं के नाम दौड़ में शामिल :

संगठन चुनाव की प्रक्रिया के साथ ही भाजपा के लिए नए प्रदेशाध्यक्ष के पद के लिए भी चर्चाएं गर्म हो गईं है। इस दौड़ में प्रबल दावेदारों के तौर पर कई बड़े और प्रभावशाली नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा का नाम भी शामिल है जिन्हें संगठन में काम करने के अनुभव के साथ ही अपने कार्यकाल के दौरान सर्वाधिक दौरे करने का भी अनुभव है। लेकिन उम्र बंधन के कारण दौड़ से बाहर हो सकते हैं। वहीं बात की जाए तो कैलाश विजयवर्गीय ही ऐसे हैं जो फिलहाल राष्ट्रीय महासचिव के पद पर है, उन्हें संगठन में काम करने के अनुभव के साथ ही आलाकमान के करीबी भी है और लोकसभा में भी बेहतर परिणाम दे चुके हैं।

कई अन्य बड़ें नेताओं की सामने आई दावेदारी :

इन बड़े नेताओं के अलावा बात की जाए तो पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के नाम भी सामने आ रहा है जिनका नाम पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे बढ़ाकर समर्थन दिया है। पूर्व गृहमंत्री सिंह वरिष्ठ और अनुभव व्यक्तित्व के होने के साथ ही संगठन के कई पदों पर कार्य कर चुके हैं। वहीं प्रदेश के खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा का नाम भी प्रबल दावेदारी में शामिल है। फिलहाल अभी वे प्रदेश में संगठन के महामंत्री के पद पर हैं।

वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष के दोबारा पद पर चुने जाने की चर्चाएं तेज :

इस संबंध में सभी बड़े नेताओं की दावेदारी सामने आने के साथ ही वर्तमान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को दोबारा चुने जाने की चर्चाएं हो रही हैं अनुमान भी है कि वे ही फिर से प्रदेशाध्यक्ष के पद पर चुने जा सकते हैं। उनके कार्यानुभव की बात की जाए तो वे लोकसभा पार्टी के प्रमुख सचेतक होने के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी भी माने जाते हैं। साथ ही प्रदेश की स्थिति से वाकिफ भी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com