भूमिपूजन के बाद सड़क क्यों नहीं बनी? अधिकारियों से करेंगे बात
भूमिपूजन के बाद सड़क क्यों नहीं बनी? अधिकारियों से करेंगे बातSocial Media

Gwalior : भूमिपूजन के बाद सड़क क्यों नहीं बनी? अधिकारियों से करेंगे बात

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : प्रभारी मंत्री के अलावा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी फूलबाग चौराहे से किलागेट तक की सड़क का भूमिपूजन कर चुके हैं पर सड़क का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट जब कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर निकले तो मीडिया ने उनसे पहला सवाल किया कि जिस सड़क का आपने भूमिपूजन कियाए उसका काम अभी तक शुरू नहीं हुआ तो पहले तो वह जवाब देने में हिचके, लेकिन तत्काल बोले अगर ऐसा है तो मैं अधिकारियों से बात करूंगा। यहां बता दे कि प्रभारी मंत्री के अलावा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी फूलबाग चौराहे से किलागेट तक की सड़क का भूमिपूजन कर चुके हैं पर सड़क का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस सिस्टम द्वारा आम वाहन चालकों को अनाप शनाप चालान भेजे जाने के मामले पर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि इस संदर्भ में वह अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जो भी सुधार संभव होगा उसके निर्देश देंगे। सिलावट ने यह भी कहा कि जल जीवन मिशन सहित डेंगू व स्वच्छता के लिये भी अभियान तेजी से चलाया जायेगा। सिलावट ने पत्रकारों द्वारा आईटीएमएस सिस्टम द्वारा वाहन चालकों के अनाप शनाप चालान पर खुले आम लूट व वसूली पर कहा कि वह स्वयं इस मामले को संज्ञान लेकर देखेंगे। उन्होने कहा कि यातायात सुधार का मतलब चालान नहीं होता। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि डेंगू एवं स्वच्छता के लिये सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया जाएगा साथ ही फोगिंग के लिए जो मशीन है उनको दोगुना करने के निर्देश दे दिए गए है। स्वच्छता के मापदंड में दो पायदान नीचे खिसकने को लेकर पूछे सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से लेकर इंदौर के अधिकारियों के साथ एक बैठक आहुत करेंगे जिससे स्वच्छता में कहां कमियां है उन्हें पूरा किया जाये। साथ ही युवाओं को लेकर शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में बैठक लेकर युवाओं को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे वह अपने अपने क्षेत्र में जाकर स्वच्छता अभियान में तेजी लाई जा सके। इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने और ग्वालियर में कब पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करेंगे के बारे में पूछे जाने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अभी इंतजार करो यहां भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com