उमरिया: पनपथा में जंगली सूअर के शिकारी गिरफ्तार

उमरिया, मध्य प्रदेश : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मानपुर (बफर) परिक्षेत्र के बिजौरी सर्किल बीट बड़खेड़ा में राजस्व क्षेत्र में खेत की मेड़ पर करंट लगाकर जंगली सुअर का शिकार किया गया था।
पनपथा में जंगली सूअर के शिकारी गिरफ्तार
पनपथा में जंगली सूअर के शिकारी गिरफ्तार

राज एक्सप्रेस। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मानपुर (बफर) परिक्षेत्र के बिजौरी सर्किल बीट बड़खेड़ा में राजस्व क्षेत्र में खेत की मेड़ पर करंट लगाकर जंगली सुअर का शिकार किया गया था। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व ने बताया कि, सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर (बफर) के नेतृत्व में वन कर्मचारियों के दल ने मौके पर जंगली सुअर काटते हुये तीन अपराधियों उमेश पिता ध्यान सिंह उम्र 27 वर्ष , दिनेश पिता ध्यान सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम छपराटोला पोस्ट बिजौरी, थाना मानपुर, कमल सिंह पिता बीरबहादुर सिंह उम्र 23 वर्ष ग्राम सल्दा, पोस्ट मलमाथर, थाना गोहपारू, जिला शहडोल को गिरफ्तार कर वन अपराध 06 सितम्बर पंजीबद्ध किया गया, अपराधियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

चीतल का मांस पकाते युवक गिरफ्तार :

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पनपथा (बफर) के अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम खलौंध में कुछ अपराधियों द्वारा चीतल का शिकार कर मांस पकाया जा रहा है। सूचना मिलने पर क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के निर्देश पर उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व द्वारा तलाशी वारंट जारी किया गया एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा (बफर) के नेतृत्व में वन कर्मचारी के दल को तत्काल मौके पर रवाना किया गया।

गौशाला में पकाया मांस :

वन परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा (बफर) के द्वारा थाना प्रभारी पुलिस चौकी अमरपुर के सहयोग से मौके पर छापामार कार्यवाही की गई एवं कार्यवाही के दौरान राजेश लोनी पिता गोविन्द लोनी के घर के गौशाला के अंदर पक रहे एवं काटे गये 1 किलो मांस जब्त किया गया। बताया जाता है कि, स्थल से ही कुछ दूर पर खून से सनी पन्नी, कुल्हाड़ी एवं वन्यप्राणी चीतल के खुर पाये जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई है। वन अपराध के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मौके से एक आरोपी सूर्यभान पिता तेजभान लोनी एवं मानवती पति राजेश लोनी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। प्रकरण न्यायालय मानपुर के समक्ष रेमाण्ड हेतु पेश किया गया ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com