सही नीति और नीयत से ही देश परिवर्तन की ओर अग्रसर : कमल पटेल
सही नीति और नीयत से ही देश परिवर्तन की ओर अग्रसर : कमल पटेलSocial Media

सही नीति और नीयत से ही देश परिवर्तन की ओर अग्रसर : कमल पटेल

प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतर नीतियों और सही नीयत के कारण ही देश उत्तरोत्तर उन्नति और परिवर्तन की ओर अग्रसर है।

हरदा, मध्यप्रदेश। प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की बेहतर नीतियों और सही नीयत के कारण ही देश उत्तरोत्तर उन्नति और परिवर्तन की ओर अग्रसर है।

श्री पटेल मंगलवार को हरदा के आरसेटी प्रांगण में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कैंप को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री जन धन योजना में करोड़ों खाते खुल चुके हैं। गरीबों के जन धन योजना के खातों में पूरी-पूरी राशि पहुँचने लगी है।

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश के प्रत्येक नागरिक के विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। पहले बैंकों में जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाए गए, पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाकर गाँव में शौचालयों का निर्माण कराया गया। महिलाओं को धुएँ से मुक्ति के लिए उज्जवला गैस योजना से राहत पहुँचाई गई। अब प्रधानमंत्री आवास योजना मेंलाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में ग्रामीणों को जमीन के भू-अधिकार प्रदान किए जा रहे हैं।

श्री पटेल ने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग की महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिये स्व-सहायता समूह गठित कर उन्हें बैंकों के माध्यम से मदद दिलाई जा रही है। इस राशि से वे अपनी पसन्द के व्यवसाय में उत्पादन कर अपनी आय बढ़ाकर आत्म-निर्भर बन रही है। हरदा जिले की अनेक महिलाओं ने स्वसहायता समूहों के माध्यम से मास्क तैयार कर बेचे। साथ ही इन महिलाओं के द्वारा स्कूलों में गणवेश सिलाई का कार्य भी किया जा रहा है। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अब पोषण आहार तैयार कर आँगनबाड़ियों को प्रदाय करने का कार्य भी स्व-सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा।

श्री पटेल ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के द्वितीय डोज़ से शेष रह गए सभी पात्र नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र का लाभ लें। प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान जारी है। श्री पटेल ने अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अभी तक वैक्सीन का दूसरा डोज़ नहीं लगवाया हैं, वे खुद आगे आकर अपने स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज अवश्य लगवाएँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co