MP में अब महिला होमगार्ड को मिलेगा 90 दिन का मातृत्व अवकाश : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिला सेनानी होमगार्ड के नवनिर्मित कार्यालय एवं मप्र होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन बहुउद्देशीय सभागृह का उद्घाटन किया।
नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्राPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस 13 अक्टूबर के अवसर पर होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की अध्यक्षता, नरोत्तम मिश्रा ने इस अवसर पर जिला सेनानी होमगार्ड, भोपाल के नवीन भवन और होमगार्ड मुख्यालय परिसर में नव-निर्मित बहु-उद्देश्यीय हॉल का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर गृह और पुलिस विभाग के आला अफसर भी मौजूद रहे :

नरोत्तम मिश्रा होमगार्ड मुख्यालय परिसर भोपाल में आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर पहुंचे, इस अवसर पर राज्य-स्तरीय सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी किया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिला सेनानी होमगार्ड के नवनिर्मित कार्यालय एवं मप्र होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन बहुउद्देशीय सभागृह का उद्घाटन किया। बता दें कि होमगार्ड मुख्यालय में राज्य स्तरीय होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन बल के सैनिक सम्मेलन में शामिल हुआ, इस अवसर पर एसीएस होम राजेश राजोरा जी, डीजीपी विवेक जौहरी जी और स्पेशल डीजी अशोक दोहरे जी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम 19 से 24 अक्टूबर तक प्रदेश के 12 जिलों में आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जायेगा। इनमें होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर सम्मिलित होंगे।

होमगार्ड सैनिकों के हित में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय :

इस बीच ही आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश में होमगार्ड सैनिकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। वही अब महिला होमगार्ड को 90 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। सैनिक से पुलिस आरक्षक की चयन प्रक्रिया का भी सरलीकरण किया जाएगा। 40 वर्ष से पहले सेवानिवृत्त होने पर भी अनुग्रह राशि के भुगतान पर विचार किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में नहीं चलेगी तालिबानी संस्कृति - नरोत्तम

आगे मिश्रा ने जबलपुर में सरेराह एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल होने की घटना के संदर्भ में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि इस घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि जबलपुर में ऑटोचालक के साथ मारपीट की इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है और यहां ‘तालिबानी संस्कृति’ नहीं चलेगी।

गृह मंत्री ने दी जानकारी-

बता दें कि जबलपुर में सड़क पर मामूली हादसे के बाद आपराधिक प्रवृत्ति के दो युवकों द्वारा ऑटोचालक के साथ बेरहमी से मारपीट करने तथा बेसुध स्थिति में उसे मोटरसाइकल पर लादकर ले जाने का वीडियो कल सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस बीच गृह मंत्री ने आज जानकारी दी कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com