आज से शुरू होगी बूथ विस्तारक योजना की कार्यशालाएं
आज से शुरू होगी बूथ विस्तारक योजना की कार्यशालाएंSyed Dabeer Hussain - RE

आज से शुरू होगी बूथ विस्तारक योजना की कार्यशालाएं

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री एवं सह संगठन महामंत्री ने कार्यशालाओं की तैयारियों को लेकर की चर्चा।

भोपाल, मध्यप्रदेश। भाजपा ने अपने पितृपुरुष स्व कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष में संगठन के विस्तार के लिए बूथ विस्तारक योजना प्रारंभ की है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 14 स्थानों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार, 05 जनवरी से शुरू होने वाली कार्यशालाओं की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं प्रदेश के सह संगठन महामंत्री हितानंद ने प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, जिला प्रभारियों एवं जिलाध्यक्षों की वर्चुअल बैठक ली। बैठक में 5 एवं 6 जनवरी को होने वाली कार्यशालाओं की तैयारियों के बारे में चर्चा की।

चुनावों की जीत में सबसे बड़ा आधार होगी बूथ विस्तारक योजना : शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि सक्षम बूथ बनाने में बूथ विस्तारक योजना अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक योजना कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष की आत्मा है। इस योजना से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि जुडऩे वाले हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा 2023 या लोकसभा 2024 का चुनाव हों या तमाम स्थानीय चुनाव हों, उन सभी चुनाव में जीत का सबसे बड़ा आधार यह बूथ विस्तारक योजना होगी। साथ ही स्वावलंबी मंडल, सक्रिय शक्ति केंद्र और सक्षम बूथ बनाने के लिए भी यह योजना अहम है।

प्रदेश द्वारा बनाई गई योजना को क्रियान्वित करें : भगत

प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि बूथ विस्तारक योजना से पहले मंडल विस्तारक योजना महत्वपूर्ण है। बूथ विस्तारक योजना के लिए जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी पूरी क्षमता के साथ जुट जाएं। 5 एवं 6 जनवरी की कार्यशालाएं मंडल विस्तारकों को बूथ विस्तारक योजना के प्रशिक्षण के लिए है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश द्वारा बूथ विस्तारक योजना बनाई गई है उसे ठीक वैसा ही हमें नीचे तक क्रियान्वित करना है। पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने प्रदेश में होने वाली 14 कार्यशालाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्यशालाएं प्रशिक्षण पद्धति के आधार पर आयोजित होगी।

प्रदेश अध्यक्ष आज सागर में कार्यशाला का करेंगे उद्घाटन :

विष्णुदत्त शर्मा 05 जनवरी को सागर में आयोजित होने वाली सागर एवं दमोह की कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। शर्मा के साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार 05 जनवरी को ग्वालियर नगर, ग्वालियर ग्रामीण, भिंड, मुरैना, दतिया की कार्यशाला ग्वालियर में आयोजित होगी, जिसमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विजय दुबे उपस्थित रहेंगे। रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली की कार्यशाला रीवा में आयोजित होगी, जिसमें पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत एवं प्रदेश मंत्री राजेश पांडे उपस्थित रहेंगे। शहडोल में आयोजित शहडोल,अनूपपुर, उमरिया की कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार एवं प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक एवं सिवनी में आयोजित नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट की कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश महामंत्री सरतेन्दु तिवारी शामिल होंगे। होशंगाबाद में आयोजित होशंगाबाद, हरदा, बैतूल की कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी एवं शैलेन्द्र शर्मा, भोपाल में आयोजित भोपाल नगर, भोपाल ग्रामीण, विदिशा, रायसेन, सीहोर एवं राजगढ़ की कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार एवं प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, मंदसौर में आयोजित रतलाम, नीमच एवं मंदसौर की कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेडा तथा खरगोन में आयोजित खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी एवं खरगौन की कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी उपस्थित रहेंगे।

वीडी शर्मा कल उज्जैन एवं धार की कार्यशाला में होंगे शामिल :

6 जनवरी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा उज्जैन में आयोजित उज्जैन नगर, उज्जैन ग्रामीण, शाजापुर, देवास और आगर की कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे एवं धार में आयोजित इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, झाबुआ,अलीराजपुर एवं धार की कार्यशाला के समापन सत्र में शामिल होंगे। धार में आयोजित कार्यशाला का उदघाटन पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी करेंगे। इसी प्रकार छतरपुर में आयोजित छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी की कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, शिवपुरी में आयोजित शिवपुरी, श्योपुर, गुना एवं अशोकनगर जिले की कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती एवं विजय दुबे मौजूद रहेंगे। जबलपुर में आयोजित जबलपुर नगर, जबलपुर ग्रामीण, कटनी, मंडला एवं डिंडोरी की कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश महामंत्री सरतेन्दु तिवारी उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश के 14 स्थानों पर होने वाली इन कार्यशालाओं में मंडल विस्तारक, मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, संगठन जिला प्रभारी, योजना के प्रभारी जिला महामंत्री,जिला कार्यालय मंत्री भाग लेंगे। पार्टी के संभाग प्रभारी अपने अपने संभागों एवं प्रदेश पदाधिकारी अपने जिले की कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे। यह सभी कार्यशालाएं सुबह 09 बजे से प्रारंभ होगी और शाम 4.30 बजे तक चलेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com