Four Lane Road
Four Lane Road Mukesh Choudhary

क्या सार्थक हो सकेगा! शहरवासियों का सड़क चौड़ीकरण और थीम रोड फोरलेन का सपना

शिवपुरी: यशोधरा राजे ने गेती लगाकर भूमिपूजन किया, साथ ही जून 2020 तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। 45 करोड़ की लागत से 5 किमी फोरलेन व 8 किमी टूलेन सड़क निर्माण होगा।

राज एक्‍सप्रेस। शिवपुरी शहर को मध्यप्रदेश के सबसे अधिक सुंदर शहर बनाने का सपना लिये शहर व क्षेत्र की जनता काफी समय से मिन्नतें करते हुये इसके दुरूस्तीकरण की बांट जोह रही है। इसके लिये काफी समय पूर्व से प्रयास होते रहे हैं। मगर आज शहर की हालत किसी से छुपी नहीं है। पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक यशोधरा राजे के प्रयासों के चलते जहां शहर के सौंदर्यीकरण के कई कार्य अनवरत रूप से अभी भी निर्माणाधीन हैं। वहीं शहर को सुंदर बनाने की दिशा में बढ़ाया गया यशोधरा राजे का एक और कदम मेडीकल कॉलेज से गुना चुंगी नाका तक फोरलेन सड़क (Four Lane Road) बनाया जाना है।

यह सड़क मार्ग क्षत-विक्षत हालत में :

शहर के हृदय स्थल ग्वालियर बायपास, माधव चौक, गुरूद्वारा चौक, झांसी तिराहा, से गुजरकर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 3 को फोरलेन बनाने के लिये 8 माह पहले विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने इसका भूमिपूजन किया था, लेकिन यह समय की बर्बादी, लोक निर्माण विभाग की लापरवाही अथवा शिवपुरी शहर का दुर्भाग्य है कि आज तक काम शुरू नहीं कराया गया। पूर्व में कराये गये भूमिपूजन से शहरवासियों को आस बंधी थी कि, अब शहर की रंगत में चार चांद लगने वाले हैं, परन्तु हालात और भी बद से बदतर होते चले गये। बारिश के इन दिनों में अब तो यह सड़क मार्ग क्षत विक्षत हालत में पहुंच चुका है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे व कीचड़ के चलते यहां से निकलना भी अब दुष्कर हो गया है।

गेती उठाकर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ :

इस परेशानी को भांपते हुये पुन: क्षेत्रीय विधायक यशोधरा राजे ने प्रयास प्रबल करते हुये रविवार को शिवपुरी आकर काम चालू कराने का संकल्प पीडब्ल्यूडी से लिया। पुन: स्वयं गेती उठाकर फोरलेन सड़क निर्माण का आगाज करते हुये कार्य का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय विधायक को पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदारों ने जून 2020 तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। अब देखना यह है कि, काफी दिनों से शहरवासियों का सपना बना यह फोरलेन सड़क निर्माण के संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा क्षेत्रीय विधायक यशोधरा राजे को दिया गया आश्वासन कहां तक सार्थक होता है।

शहर के मध्य से बनने वाले थीम रोड के काम का शुभारंभ :

विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने रविवार को शहर के मध्य से बनने वाले थीम रोड के काम का शुभारंभ किया। जानकारी के अनुसार, यह सड़क 45 करोड़ रूपये की लागत से कुल 13 किमी की लंबाई में बनाया जाना है, जिसमें पांच किलोमीटर की सड़क फोरलेन होगी, वहीं 8 किलोमीटर की सड़क को टूलेन बनाया जाना निर्धारित है।

शहरवासी स्वयं करें मॉनिटरिंग :

विधायक यशोधरा राजे ने सड़क शुभारंभ के अवसर पर शहरवासियों से अपील की कि, काम की मॉनिटरिंग आप स्वयं करें और यदि कोई गड़बड़ी नजर आये, तो उसकी सूचना तत्काल मुझे दें क्योंकि, एक बार सड़क में पैसा लग गया और सड़क बन गई, तो उसमें सुधार की गुंजाइश बहुत कम रहती है।

शहर की सड़कों पर की चर्चा :

शहर में सड़कों के दुरूस्तीकरण का कार्य जारी है। शहर में पीडब्ल्यूडी के 31 रोड हैं, जिन्हें बनाने के लिये मैं राशि लेकर आई हूँ, उनमें से सभी पूर्ण हो गई हैं, लेकिन डिस्ट्रीब्यूशन की लाइन डालने के लिये उन्हें खोदा जा रहा है, जिन सड़कों को पाइप लाइन डालने के लिये नगरपालिका खोद रही है, उन सड़कों का पुन: निर्माण नगरपालिका को ही करवाना पड़ेगा, जिस मार्ग पर थीम रोड निर्माण कराया जा रहा है, वह निर्माण पहले नेशनल हाइवे पर होना था, जो बाद में एनएचएआई में चली जाने के बाद उसे पीडब्ल्यूडी में स्थानांतरित करावाया गया, जिसकी कागजी कार्यवाही अभी भी जारी है।

यशोधरा राजे

डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट के साथ सुसज्जित होंगे चौराहे :

शिवपुरी शहर के सौंदर्यीकरण के क्रम में मेडीकल कॉलेज से गुना बायपास नाके तक बनने वाले चौडे़ फोरलेन सड़क मार्ग के संबंध में पीडब्ल्यूडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सड़क के बीचों बीच पेड़-पैाधों से सुसज्जित डिवाइडर बनाकर उनके मध्य बिजली के पोलो को शिफ्ट किया जायेगा, जिन पर दूधिया रोशनी की स्ट्रीट लाइट के साथ सड़कों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही सड़क मार्ग में पड़ने वाले चौराहे ग्वालियर बायपास, माधव चौक, गुरूद्वारा चौक, झांसी तिराहा, गुना बायपास को भी सुंदर चौराहों के रूप में यातायात व्यवस्था के अनुरूप सुसज्जित किया जावेगा।

डिवाइडर के दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ी होगी सड़क :

शहर के बीचों-बीच सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ होने के बाद पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री ज्ञानवर्धन मिश्रा ने बताया कि, डिवाइडर के दोनों ओर 7-7 मीटर डामर सड़क का निर्माण किया जावेगा। डामर के बाद पेवर्स लगाये जायेंगे तत्पश्चात नाली निर्माण होगा। पुलिया निर्माण इसमें शामिल नहीं है, जिसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। यह कार्य आर के इंफ्रा कंपनी द्वारा कराया जाना तय किया गया है।

सड़क किनारे रहने वाले लोग कार्य में बाधा न बने :

फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी के माध्यम से प्रारंभ कराये जाने के बाद स्थानीय नवग्रह मंदिर के पास मंच से क्षेत्रीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने जहां सार्वजनिक रूप से पीडब्ल्यूडी से जून 2020 तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन लिया, वहीं उन्होंने सड़क निर्माण के कार्य के दौरान सड़क किनारे निवास करने वाले शहरवासियों को हाथ जोड़कर निवेदन किया कि, वे इस कार्य में किसी प्रकार से बाधक न बने और शहर विकास के कार्य में वे भी सहयोग करें। आमजन में चर्चा का विषय बनी तोड़फोड़ कार्यवाही, कहीं आड़े में आने वाली इमारतें अवरोध ना बन जायें।

शिवपुरी शहर के मुख्य मार्ग को चौड़ीकरण, फोरलेन से सुसज्जित करने का सपना लेकर क्षेत्रीय विधायक ने स्वयं गेती लगाकर कार्य प्रारंभ तो कर दिया, वहीं पीडब्ल्यूडी द्वारा उन्हें 2020 जून तक कार्यपूर्ण करने का आश्वासन भी दे दिया, लेकिन इन सबके बाद जब शहर में चौड़ीकरण को लेकर प्रशासनिक दस्ता तोड़फोड़ की कार्यवाही को अंजाम देगा उस समय कौन से महाशय फोरलेन के रास्ते में आने वाली अपने बहुमंजिला इमारत को लेकर कब न्यायालय की शरण पकड़ लें और कौन कब कोर्ट से स्टे ले आये, यह कह पाना मुश्किल है, क्योंकि यदि वास्तविकता पर गौर करें, तो इस सड़क चौड़ीकरण फोरलेन निर्माण कार्यवाही में ऐसी कई बहुमंजिला व एक मंजिला इमारतें कार्य की आड़े में आ सकती हैं, जो शहर की इस योजना को कार्य करने में रोडा बन सकती हैं।

हाथ जोड़कर बाधक न बनने की अपील :

ऐसा पूर्व में देखने को भी मिल चुका है, अब यहां या तो प्रशासन पूर्व से इस तरह की तैयारियां करके रखे कि, इस तरह के हालात बनते हैं तो उनसे कैसे निपटा जा सकता है। तब कहीं जाकर समय सीमा में कार्यपूर्ण करने का वादा पूरा किया जा सकता है। हालांकि इस विषय पर कार्यप्रारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक यशोधरा राजे ने मंच से हाथ जोड़कर सड़क किनारे बसने वालों से किसी प्रकार का बाधक न बनने की अपील की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com