MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी- जारी हुआ Yellow Alert

Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आज फिर इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।
MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी- जारी हुआ Yellow Alert
MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी- जारी हुआ Yellow Alert Syed Dabeer Hussain - RE

Madhya Pradesh Weather Update: सावन माह की शुरुआत होते ही मध्‍य प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। MP में मौसम के तेवर हर दिन बदलते नजर आ रहे हैं, कभी कहीं भारी बारिश, तो कही जिले बाढ़ की आफत का सामना कर रहे हैं। इस बीच आज फिर मौसम विभाग ने MP कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी :

मौसम विभाग द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार मध्‍य प्रदेश में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। रीवा, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर आने वाले 24 घंटों में बारिश और बालाघाट, श्योपुरकलां, शिवपुरी, मण्डला जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली चमकने एवं गिर सकती है।

  • मौसम विभाग ने रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, होशांगाबाद, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, मुरैना, श्योपुरकलां में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया।

  • रीवा, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों के साथ छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

  • तो वहीं, उज्जैन, सागर, इंदौर, होशंगाबाद एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी।

मौसम विभाग ने बताया कि, ''कम दबाव के क्षेत्र में चक्रवात बन रहा है। अब कुछ दिनों बाद बारिश में कमी आने लग जाएगी। पिछले 9 दिनों से गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, जिसके बाद कम दबाव का क्षेत्र लगातार उत्तरी मध्य प्रदेश व उसके आसपास बनने लगा। इसी कारण ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए। अब यह सिस्टम कमजोर पड़ गया है। वर्तमान में हवा का ऊपरी भाग चक्रवात के रूप में तब्दील हो चुका है और उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश के साथ उससे लगे दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बन रहा है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com