युवाओं को रोजगार के लिए अब मिलेंगे खेत : मप्र सरकार

मध्यप्रदेश सरकार फूलों की खेती के लिए प्रदेश के युवाओं को जमीन देने जा रही है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार का लालच दिया था। अब रोजगार के नाम पर उठाया गया है ये कदम।
युवाओ को रोजगार के लिए अब मिलेंगे खेत : मप्र सरकार
युवाओ को रोजगार के लिए अब मिलेंगे खेत : मप्र सरकार Social Media
Submitted By:
Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान कराने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी खाद्य प्रसंस्करण योजना चलाने जा रही है। इस योजना के तहत सरकार युवाओं को फूलों की खेती करने के लिए जमीन मुहैया कराएगी। छिंदवाड़ा और होशंगाबाद जिले में 100-100 एकड़ जमीन पर युवाओं से फूलों की खेती करवाने का प्रस्ताव है। इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए सरकार ने इस योजना को बनाया है। कमलनाथ कैबिनेट की अगली बैठक में योजना के प्रस्ताव को रखा जाएगा।

मध्यप्रदेश में युवा लम्बे समय से रोजगार के इंतज़ार में

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद रिक्त सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षायें नहीं करवायी जा रही हैं। युवा इंतज़ार में हैं, प्रदेश में पुलिस आरक्षक, सब इंस्पेक्टर समेत पटवारी के पद खाली हैं। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती भी 2019 में नहीं हुयी है इसी कारण से प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।

इसी बीच प्रदेश सरकार का लिया गया फैसला रोजगार के नाम पर युवाओं से खेती कराने का, सरकार का ये प्रस्ताव कितना सफल होता है ये तो वक़्त ही बातयेगा पर इस फैसले की जानकारी लगते ही बीजेपी के नेताओं द्वारा इस फैसले का विरोध होना शुरू हो चुका है।

नौकरी की तलाश में युवा अपना परिवार छोड़ कर शहर आता है शिक्षा प्राप्त करता और कुछ हासिल करने के लिए दिन रात एक कर के मेहनत करता है। अब सरकार युवाओं को खेत-खलिहानों से जोड़ने जा रही है जिसे छोड़ कर वे आये थे। देखते हैं कि, सरकार की इस योजना के लागू होने के बाद कितने युवा इस योजना का फायदा लेते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co