तीनों कृषि कानून वापस करवायें महामहिम : डॉ. राज तिवारी

अनूपपुर, मध्य प्रदेश : मुख्यालय अंतर्गत किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. राज तिवारी के नेतृत्व में किसान विरोधी काले कानून के विरोध में हल्ला बोल कार्यक्रम के साथ आंदोलन व चक्का जाम किया गया।
तीनों कृषि कानून वापस करवायें महामहिम : डॉ. राज तिवारी
तीनों कृषि कानून वापस करवायें महामहिम : डॉ. राज तिवारीShrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। मुख्यालय अंतर्गत किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. राज तिवारी के नेतृत्व में किसान विरोधी कानून के विरोध में हल्ला बोल कार्यक्रम के साथ आंदोलन व चक्का जाम किया गया। दर्जनों ट्रैक्टर के माध्यम से चचाई रोड से चलकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचे, जहां से वापस आकर अनूपपुर-चचाई मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर कृषि कानूनो का विरोध करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कमलेश पुरी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर तीनों बिल को वापस लेने की अपील की।

महामहिम के नाम सौंपा ज्ञापन :

भारत की लगभग 80 प्रतिशत आबादी कृषि आधारित है, भारत सरकार द्वारा बिना किसानों से चर्चा किये किसान विरोधी तीन नये कानूने बनाकर लागू किये गये हैं, जो किसान के हितों के खिलाफ है, उक्त तीनों कानून भारत देश के किसानों के अधिकारों एवं संरक्षण का हनन करने वाले कानून हैं, जिसके विरोध में भारत के किसान लगभग 50 दिनो से भी ज्यादा समय से दिल्ली की सीमा पर भीषण ठंड में उक्त तीनों कानूनों को वापस किये जाने हेतु शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, अनूपपुर जिले के किसान भी भारत के किसानों के समर्थन में उक्त काले कानून को भारत सरकार द्वारा वापस किये जाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

हम किसानों के साथ थे और सदैव रहेंगे : डॉ. राज तिवारी

किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी ने तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि यह कानून किसी भी तरह से किसानों के हित में दिखाई नहीं दे रहे हैं, महज किसानों को लूटकर पूंजीपतियों के कब्जे में करना है, हम किसानों के साथ पहले भी खड़े थे और सदैव खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से कृषि उत्पाद के बाजारों पर कार्पोरेट घरानों का कब्जा हो जाएगा और छोटे व्यापारियों का व्यापार और व्यापारिक प्रतिस्पर्धा खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकी राजनीतिक शाखा हमेशा ही पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की हिमायती रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी हमेशा समाजवादी अर्थव्यवस्था की समर्थक रही है।

हल्ला-बोल में रहे शामिल

ट्रैक्टर के माध्यम से एक दिवसीय हल्ला बोल आंदोलन में मुख्य रूप से पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह, प्रदेश सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव रमेश सिंह, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय, उमेश राय, पूर्व नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव उत्तम पटेल, सतेन्द्र दुबे, मयंक त्रिपाठी, पूर्व आईटी सेल युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक सिंह सेंगर, पुरूषोत्तम चौधरी, सेवादल यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, मान सिंह, मनोज पटेल, संजय सोनी, राजू रियाज, दीपक गुप्ता, आकाश पासवान, चंदन राय, ज्ञानेन्द्र पांडेय, उमेश पडित, मोतीलाल शर्मा, अज्जू तिवारी, मयूर सिंह, राज गौतम, मनीष चौहान, साई टेंट के संचालक देवी सिंह, जेपी उरमलिया, पूर्व जनपद सदस्य रोहित गौटिया, नवीन पांडये, आबिद खान, अंकित शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

पुलिस प्रशासन दिखी चुस्त-दुरूस्त :

कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के इस हल्ला बोल कार्यक्रम को शांति पूर्ण व व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में नवागत यातायात अमित विश्वकर्मा और कोतवाली प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो की टीम ने भी महत्वूपर्ण भूमिका निभाई, दर्जनों की तादात में मौजूद पुलिस बल ने न तो यातायात बाधित होने दी और न ही कोतवाली पुलिस ने किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का मौका दिया, रैली के साथ चलते हुए पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com