उमरिया : लाठीचार्ज का युवा कांग्रेस ने किया विरोध

उमरिया, मध्य प्रदेश : शिवराज सिंह चौहान इससे पहले भी 15 साल मुख्यमंत्री थे, इन्होंने युवाओं को कोई रोजगार नहीं दिया बल्कि जिनके पास रोजगार था वो छीन लिया।
मुख्यमंत्री के विरोध में नारे लगाते युवा कांग्रेस के सदस्य
मुख्यमंत्री के विरोध में नारे लगाते युवा कांग्रेस के सदस्यAfsar Khan

उमरिया, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जाते समय उमरिया हवाई पट्टी आए थे, जिस पर युवा कांग्रेस द्वारा उनके आने का विरोध किया गया, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो.असलम शेर ने बताया कि हमारे नेता युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास के नेतृत्व में बेरोजगारों को रोजगार दो के तहत कार्यक्रम चलाया जा रहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस द्वारा जो बेरोजगार युवा हैं, उनके रोजगार को लेकर एवं भोपाल में बेरोजगार युवा साथियों के ऊपर जिस तरीके से शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाठीचार्ज करवाया गया, उसके विरोध में युवा कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान के आने पर विरोध प्रदर्शन किया।

फिर नाथ बनेंगे मुख्यमंत्री :

शिवराज सिंह चौहान इससे पहले भी 15 साल मुख्यमंत्री थे, इन्होंने युवाओं को कोई रोजगार नहीं दिया और जो युवा रोजगार से लगे हुए थे, शिवराज सिंह चौहान व उनकी सरकार द्वारा उन युवाओं का रोजगार छीनने का काम जरूर किया गया है, असलम शेर ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान केंद्र की सत्ता एवं पैसे के बल पर विधायकों को खरीद फरोख्त कर मुख्यमंत्री बने हैं, जैसे ही प्रदेश में 27 सीटों पर चुनाव होंगे, सभी सीटों पर बीजेपी की हार होगी और 27 की 27 सीटों पर कांग्रेस के विधायक जीतकर आएंगे और एक बार फिर कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

ये लोग थे मौजूद :

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला प्रवक्ता एवं संभागीय अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष मो. नईम, विधानसभा अध्यक्ष शाहरुख, विशोक यादव , ब्लॉक अध्यक्ष अनुज सेन, कोषाध्यक्ष आदित्य तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, जिला सचिव मो. मोबीन, जिला महामंत्री कामेश्वर, जिला संयोजक अंकित वर्मन, कमलेश झारिया, समीर महोबिया, शेख तौसीफ, अमन वर्मन , मोहन साहू, कृष्णकांत तिवारी, अनुराग चंदेल, हर्ष दुबे, सम्मी खान नियाजी, द्वारिका यादव, अजहरुद्दीन, संजय महोबिया, इजहार खान, इंद्र कुमार साहू, नीरज चौधरी, सुदर्शन महोबिया, आशीष, सोमचंद बैगा, शिवम, राकेश आदि युवा उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com