बढ़ता जा रहा है दुर्घटनाओं का ग्राफ: दर्दनाक हादसे में युवक की मौत

धार, मध्यप्रदेश : चिंताजनक बात यह है कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी हादसे कम होने के बजाय और बढ़ रहे हैं। हाल ही में दर्दनाक हादसे का मामला धार जिले से सामने आया है।
युवक की मौत
युवक की मौतPriyanka Yadav- RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में चिंताजनक बात यह है कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी हादसे कम होने के बजाय और बढ़ रहे हैं। हाल ही में दर्दनाक हादसे का मामला मध्यप्रदेश के धार जिले से सामने आया है। दर्दनाक हादसे में एक युवक की बस के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

जानिए पूरा मामला

यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के धार जिले का है, धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे की भयानक घटना सामने आई है। एक युवक चलती बस में चढ़ने के प्रयास में पिछले पहिए की चपेट में आ गया। जिसके युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया, इस घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार है।

सीसीटीवी में कैद घटना

आपको बता दें कि यह हादसा पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया है। जानकारी के मुताबिक, जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में यात्री बस 45 पी 2277 में एजेंट पारस कुमार सेठिया तेज रफ्तार में आ रही थी और युवक बस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। जिससे युवक चलती बस में चढ़ने के प्रयास में पिछले पहिए की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।

आप को बताते जायें कि बस हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन भी सुरक्षित रहने के लिहाज से अनिवार्य है। अच्छी सड़कें आधुनिक यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी हैं, लेकिन उन पर वाहन चलाने का सलीका अगर न हो तो जानलेवा बन जाती हैं।

सड़क हादसों की संख्या कम होनी जरूरी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com