एयरपोर्ट भी नहीं सुरक्षित: अनजान कैसे पहुंचा रनवे और हेलीकॉप्टर तक

भोपाल एयरपोर्ट पर सिरफिरे का हंगामा, एयरपोर्ट पर किसी भी यात्री को बगैर सुरक्षा के अंदर दाखिल नहीं होने दिया जाता, लेकिन यह चूक कैसे हो गई, बड़ा सवाल?
एयरपोर्ट सुरक्षा में युवक ने की सेंधमारी
एयरपोर्ट सुरक्षा में युवक ने की सेंधमारीSocial Media

हाइलाइट्स :

  • भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट की बड़ी खबर

  • भोपाल में राजाभोज हवाईअड्डे की सुरक्षा में लगी सेंध

  • एयरपोर्ट की दीवार फांदकर रनवे पर पहुंचा युवक

  • दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट के आगे लेटा युवक

  • युवक ने की पत्थरबाजी, पत्थरबाजी में हेलीकॉप्टर के टूटे कांच

  • आनन फानन में फ्लाइट को रोका गया

  • मौके पर पहुंचे एयरपोर्ट के अधिकारी

  • सीआईएसएफ ने युवक को लिया हिरासत में

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक सिरफिरे ने रविवार को जमकर उत्पात मचाया। वह दीवार फांद कर रनवे पर पहुंच गया। इसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट को रोका गया। सिरफिरे ने हेलीकॉप्टर में जमकर तोड़फोड़ की, उसके बाद वह उड़ान भरने जा रहे एक विमान के सामने जाकर लेट गया। जिस हेलीकॉप्टर में उसने तोड़फोड़ की है वह राधास्वामी सत्संग का है। बाद में सीआरपीएफ जवानों, एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने उसे रनवे से हटाया। युवक ने 30 मिनट तक एयरपोर्ट पर हंगामा किया। उसे पुलिस को सौंपा गया।

राजाभोज एयरपोर्ट पर बड़ी चूक

राजाभोज एयरपोर्ट की सुरक्षा में आसानी से कोई भी व्यक्ति सेंध मारी कर सकता है। यह बात इसलिए बोली जा रही है क्योंकि रविवार एक युवक एयरपोर्ट के अंदर घुस गया और तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक वह रन-वे पर तांडव करता रहा। लेकिन सीआईएसएफ और एयरपोर्ट प्रशासन इस पर पूरी तरह लापरवाह बना रहा। एयरपोर्ट प्रशासन तब हरकत में आया जब स्पाइस जेट का विमान शाम को टैकऑफ होने लगा और वह विमान के आग लेट गया।

मिली जानकारी के अनुसार

एक युवक राजाभोज एयरपोर्ट की दीवार फांदकर एयरपोर्ट के अंदर घुस गया। इस युवक ने हैंगर पर खड़े एक हेलीकॉप्टर के कांच फोड़ दिए। इसके बाद उदयपुर जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट के सामने लेट गया। पुलिस के मुताबिक युवक का नाम योगेश त्रिपाठी है और वह भोपाल के बाहर का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक करीब पांच बजे के आसपास विमान के आगे आकर लेट गया, इससे पहले वो एयरपोर्ट के रनवे पर उत्पात मचाता रहा, हेलीकॉप्टर में तोड़फोड़ भी की।

युवक थ्री ईएमई सेंटर या स्टेट हैंगर की तरफ से रनवे पर दाखिल हुआ था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार

विमान के पायलट ने फ्लाइट को रनवे पर ले जाने से पहले युवक को वहां देखा और इसकी जानकारी एटीसी को दी। रनवे क्लियर नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद सीआईएसएफ वहां पहुंची। इस घटना के चलते स्पाइस जेट की उदयपुर जाने वाली फ्लाइट को रोकना पड़ा। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

सीआईएसएफ पर बड़ा सवाल

यह युवक अंदर कैसे घुसा और इतनी देर तक इसे पकड़ा क्यों नहीं गया यह एक बड़ा सवाल है। सीआईएसएफ के कर्मचारी जो चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहते हैं वो क्या अपनी ड्य़ूटी के दौरान लापरवाह थे, यह एक बड़ा सवाल है।

आमतौर पर एयरपोर्ट पर किसी भी यात्री को बगैर सुरक्षा के अंदर दाखिल नहीं होने दिया जाता, लेकिन यह चूक कैसे हो गई, बड़ा सवाल है। हो सकती है सख्त कार्रवाई।

राजधानी भोपाल का एयरपोर्ट इससे पहले भी एक महिला कांस्टेबल द्वारा अपने आप को गोली मार देने के मामले में सुर्खियों में आ चुका है और एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार की बात की जाए तो वह भी कई स्थानों से टूटी हुई है, वहीं एयरपोर्ट पर रात के समय विमान को रोशनी देने के लिए लगाई गई ए कैटगिरी की लाइटें भी चोरी हो चुकी हैं।

पुलिस जांच में जुटी

इधर इस पूरे मामले में गांधी नगर पुलिस जांच में जुट गई है। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने युवक से पूछताछ की है। इधर इस पूरे मामले में एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और एयरपोर्ट अथॉरिटी के किसी भी अधिकारी फोन तक रिसीव नहीं किया ।

हेलीकॉप्टर में तोड़फोड़ करने मामले में पकड़ाए युवक से पुलिस कर रही पूछताछ

भोपाल के राजा भोज विमानतल पर रनवे में खड़े एक हेलीकॉप्टर में तोड़फोड़ किए जाने मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए एक युवक से पूछताछ की जा रही है। हालांकि युवक द्वारा अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है। गांधी नगर पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि आरोपी योगेश त्रिपाठी, जो भोपाल का ही निवासी है, उसे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा राजा भोज विमानतल में रनवे में खड़े एक हेलीकॉप्टर में तोड़फोड किए जाने के चलते हिरासत में लेने के बाद पुलिस के हवाले किया गया। पकड़े गए युवक से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन आरोपी युवक द्वारा पुलिस को गुमराह किया जा रहा है।

आरोपी युवक कल शाम राजा भोज विमानतल पर पुलिस को चकमा देकर अंदर प्रवेश कर गया और इसके बाद वह वहां रनवे में खड़े एक हेलीकॉप्टर में तोड़फोड करने के बाद विमानतल पर ‘टेकऑफ’ कर रहे एक विमान के सामने आ गया, हालांकि पायलट ने विमान को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक लिया, जिससे वह विमान की चपेट में आने से बच गया। इसके बाद आरोपी को सीआईएसएफ ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। सीआईएसएफ द्वारा हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की गयी, लेकिन आरोपी द्वारा सही जानकारी नहीं दी गयी थी। इसके बाद सीआईएसएफ द्वारा आरोपी को गांधी नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवक से लगातार पूछताछ कर रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए खुफिया पुलिस सक्रिय हो गयी है। हालांकि यह समक्ष से परे है कि इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच युवक विमानतल के अंदर कैसे प्रवेश कर गया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान पर रख कर मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com