उज्जैन: अस्पताल में लगी आग में झुलसी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

उज्जैन, मध्यप्रदेश। उज्जैन के फ्रीगंज स्थित पाटीदार अस्पताल में रविवार को आग लगने से हड़कंप मच गया था, बता दें कि आग में झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
अस्पताल में लगी आग में झुलसी महिला की मौत
अस्पताल में लगी आग में झुलसी महिला की मौतSocial Media

उज्जैन, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच उज्जैन के फ्रीगंज स्थित पाटीदार अस्पताल में रविवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया था, बता दें कि पाटीदार अस्पताल में लगी आग में झुलसे चार लोगों में से एक की हुई मौत, मिली जानकारी के मुताबिक आग में झुलसी 86 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है।

आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत :

बताते चलें कि रविवार को पाटीदार अस्पताल में लगी आग में झुलसी 86 वर्षीय महिला की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई, वही महिला के स्वजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं, स्वजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि जिस वक्त आग लगी उस समय स्टाफ भाग खड़ा हुआ, जिससे सावित्री झुलस गई थी, आग के दौरान स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई इस कारण मरीज झुलस गए।

रविवार को अस्पताल में आग लगने से मचा था हड़कंप :

बता दें कि मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर के अस्पताल में रविवार सुबह 11.30 बजे भीषण आग लगी थी, तभी भीषण आग से 80 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था वहीं आग में चार मरीज झुलस गए थे, इसमें से दो मरीज गंभीर थे वही 86 वर्षीय सावित्री श्रीवास्तव भी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, उनका इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई।

आपको बताते चलें कि इस मामले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने विगत 4 अप्रैल को पाटीदार हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में अचानक आग लग जाने की घटना के सम्बन्ध में जांच हेतु संयुक्त जांच दल गठित कर दिया है, यह दल आग के कारण, अस्पताल प्रबंधन की कमियां आदि पर एक रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपगी। माना जा रहा है कि इसके बाद पाटीदार अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई भी हो सकती है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- उज्जैन के पाटीदार अस्पताल में अचानक भीषण आग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com