बाढ़ जैसे हालात, जल समाधि की धमकी के बाद भी विभाग लेटरबाजी में बिजी

जशपुर, छत्तीसगढ़: जहां बारिश के पानी ने आमजनों के घरों को जलमग्न किया था, वहीं अब बेमौसम पानी के बहाव से जलसमाधि लेने को मजबूर एक परिवार, प्रशासन ने दिया आश्वासन।
बेमौसम पानी के बहाव से जलसमाधि लेने को मजबूर एक परिवार
बेमौसम पानी के बहाव से जलसमाधि लेने को मजबूर एक परिवारDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मानसून के मौसम में भारी बारिश ने जहां आमजनों के आवासों और फसलों को नुकसान पहुंचाया था वहीं ऐसा ही एक मामला इससे उलट छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सामने आया है जहां बेमौसम पानी के बहाव से एक घर में पानी घुस गया जिस पर मजबूर परिवार ने प्रशासन से कोई मदद ना मिलने पर जलसमाधि लेने की धमकी दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि, हमारे घर में पिछले तीन महीनों से बाढ़ आई हुई है लेकिन कोई हमारी गुहार सुन नहीं रहा है। वहीं प्रशासन ने शिकायत पर पानी निकालने के लिए व्यवस्था बनाए जाने की बात कही है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह मामला जशपुर जिले से सामने आया है जहां एक परिवार के घर के बगल में स्थित नाले को पाट देने की वजह से पानी लगातार तीन महीने से घर में घुस रहा है पीड़ित परिवार ने बताया कि, नाले की जमीन को अपना बताते हुए किसी व्यक्ति ने इसे पाटकर बंद कर दिया था जिसके बाद से नाले से बहने वाला पानी धीरे-धीरे घर में घुस रहा है। जिसके चलते यह पानी घर में घुटने तक भर गया है जिससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा वहीं सामानों को भी नुकसान पहुंच रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि, हमारे घर में पानी बाढ़ की तरह घुस रहा है जिसकी शिकायत नगर पालिका अधिकारियों से करने पर भी कोई निराकरण नहीं निकला अब जलसमाधि लेने के अलावा कोई विकल्प हमारे पास नहीं है।

पानी निकालने के लिए बनाया जाएगा आउटलेट -डीएम जशपुर

इस संबंध में जशपुर डीएम का कहना है कि, इस मामले पर शिकायत मिली थी जिसके बाद इसे हमने एसडीएम जशपुर के पास मौके पर भेजा था वे जिस क्षेत्र में रह रहे हैं वहां निर्माण के कारण सतह निचली हो गई है जिस पर हम विचार कर रहे हैं कि क्या किया जा सकता है पानी निकालने के लिए एक छोटा सा आउटलेट तैयार किया जाएगा, ताकि आसानी से पानी निकल जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com