छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 10 नक्सली अरेस्ट
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 10 नक्सली अरेस्टSudha Choubey - RE

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 10 नक्सली अरेस्ट, एक ट्रैक्टर विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर तेलंगाना की भद्रादी कोत्तागुड़म में पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

जगदलपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। बता दें, छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर तेलंगाना की भद्रादी कोत्तागुड़म में पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 5 नक्सली बीजापुर जिले के रहने वाले हैं। माओवादियों के पास से पुलिस ने एक ट्रैक्टर कार्डेक्स वायर और करीब 500 डेटोनेटर बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि, इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बड़े नक्सली लीडरों के पास लेकर जा रहे थे। ये छत्तीसगढ़ या फिर तेलंगाना में इस साल के सबसे बड़े नक्सली हमले की तैयारी में थे। हालांकि, पुलिस ने नक्सलियों के इस मंसूबों को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि, इतनी बड़ी मात्रा में विस्‍फोटक पुलिस कैंपों और पुलिस पर हमले के लिए ले जा रहे थे।

तेलंगाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, नक्सली संगठन के सदस्य भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ मुलाकानापल्ली और दुमुगुडेम मंडल के एक ठिकाने में मौजूद हैं। इसी के आधार पर भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने दुमुगुडेम और CRPF की 141वीं बटालियन के जवानों की एक टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया गया। इलाके के गांवों और इससे लगे जंगल में सर्चिंग अभियान चलाकर 10 संदिग्धों को पकड़ा। जिनके पास से एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो वाहन समेत दो बाइक भी बरामद की गई।

वहीं, भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने बताया कि, इन सभी से पूछताछ में कई खुलासे भी हुए हैं। इनके पास से बरामद किए गए बारूद की कीमत लाखों में है। हालांकि, नक्सली ये विस्फोटक सामान कहां से लेकर आ रहे थे, पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। असफरों ने कहा कि, जल्द ही नक्सलियों के इस सप्लाई चेन को भी तोड़ा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co