Chhattisgarh Nacha Festival 2023
Chhattisgarh Nacha Festival 2023RE

9 दिवसीय नाचा समारोह का हुआ शुभारंभ, आज ‘नाट्य शास्त्र और भारतीय लोक नाट्य” विषय पर होगा संवाद...

9 Day Dance Festival in Raipur: छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद की तरफ से मदन निषाद-लालू राम स्मृति व्याख्यान का आयोजन 14 सितंबर शाम 5:00 बजे से महंत घासीदास संग्रहालय परिसर रायपुर में रखा है।

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में 9 दिवसीय नाचा समारोह की शुरुआत हो गई है।

  • आयोजन के दूसरे दिन राधा वल्लभ त्रिपाठी का व्याख्यान होगा।

  • आज से 21 सितंबर तक मुरिया चित्रकला कार्यशाला का आयोजन कला वीथिका महंत घासीदास संग्रहालय में होगा।

9 Day Dance Festival in Raipur: छत्तीसगढ़। आदिवासी लोक कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद की तरफ से मदन निषाद-लालू राम स्मृति व्याख्यान का आयोजन 14 सितंबर शाम 5:00 बजे से महंत घासीदास संग्रहालय परिसर रायपुर में रखा गया है। जिसमें ‘नाट्य शास्त्र तथा भारतीय लोक नाट्य” विषय पर संवाद होगा। जिसमें अतिथि वक्ता राधा वल्लभ त्रिपाठी होंगे और अध्यक्षता डॉक्टर सुशील त्रिवेदी करेंगे। बता दें, छत्तीसगढ़ आदिवासी लोक कला अकादमी की तरफ से 9 दिवसीय नाचा समारोह की शुरुआत बुधवार शाम से हुई।

छत्तीसगढ़ आदिवासी लोककला अकादमी की ओर से मुरिया चित्रकला कार्यशाला 14 सितंबर से 21 सितंबर तक कला वीथिका महंत घासीदास संग्रहालय परिसर रायपुर में रखी गई है। अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने बताया कि सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित इस कार्यशाला में नारायणपुर बस्तर के चित्रकार बेलगुर मंडावी, जय राम मांडवी, पिसाडुराम सलाम, बलदेव मंडावी और सुखदेव मांडवी भागीदारी देंगे।

छत्तीसगढ़ आदिवासी लोक कला अकादमी की ओर से 9 दिवसीय नाचा समारोह का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन मुक्ताकाशी मंच के बजाए महंत घासीदास संग्रहालय परिसर के सभागार में शुरुआत हुई। जिसमें काशीराम साहू की काशीराम नाचा पार्टी रतनपुर की प्रस्तुति ‘रिखीराम गौंटिया’ का मंचन हुआ। इस नाचा प्रहसन ने मूल रूप से नशे से दूर रहने के साथ-साथ दौलत का घमंड नहीं करने का संदेश दिया। शुरुआत में छत्तीसगढ़ आदिवासी लोक कला अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने कलाकारों का स्वागत किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co