Abhar Karyakram: सीएम भूपेश बघेल ने आभार कार्यक्रम में बांटे सब-इंजीनियर को नियुक्ति पत्र
Abhar Karyakram: सीएम बघेल अपने निवास कार्यालय परिसर में आयोजित आभार कार्यक्रम में सोमवार (8 मई को) शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व सांसद नन्द कुमार साय, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनन्द, जल संसाधन विभाग के सचिव अंबलगन पी. भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 352 उप अभियंताओं के नियुक्ति आदेश जारी किए गए। कार्यक्रम में बताया गया की शेष अभ्यर्थियों के परिणामों की घोषणा तकनीकी अनुमति के बाद 1माह में की जाएगी। बता दें कि विभाग से 400 उप अभियंताओं की भर्ती की अनुमति दी गयी थी।
दरअसल उच्च न्यायलय द्वारा आरक्षण के विषय पर अस्पष्टता के कारण भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई गयी थी जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटा दिया गया है। रोक हटने के बाअद 4 मई को 352 उप अभियंताओं के नियुक्ति आदेश जारी किए गए। शेष 48 उप अभियंताओं की नियुक्ती तकनीकि अनुमति लेने तथा सत्यापन के बाद की जाएगी।
सीएम बघेल का उद्बोधन :
8 दिन पहले ही इसे सभा में हम सब लोग थे समय था यही समय तारिख थी 30 अप्रैल आज 8 दिन पहले ही इसे जगह में बैठे थे। लेकिन वो चेहरे अलग थे वो सब हमारे जो बेरोज़गार साथी हैं ,प्रतीक के रूप में वो सब यहाँ उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम में आगे बघेल ने नव चयनित उप अभियंताओं को बधाई देते हुए उन्हें थ्योरिटिकल नॉलेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज रखने के विषय पर भी जोर दिया। उप अभियंताओं को शुभकामनायें देते हुए सीएम बघेल ने प्रदेश की जनता के लिये काम करने और प्रदेश को जीरो पावर कट स्टेट के रूप में बनाये रखने की बात कही। सिंचाई विभाग में चयनित उप अभियंताओं को समय से किसानों के खेतों में पानी पहुंचने, पेय जल की व्यवस्था को सुनिश्चित करने की बात कही।
खुड़िया में भेंट-मुलाकात करेंगे सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चंदली हेलीपैड पर जोरदार स्वागत किया गया। सीएम बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत दोपहर मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदली पहुंचे। हेलीपैड पर जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग, आईजी बीएन मीणा, कलेक्टर राहुल देव, एसपी चंद्रमोहन सिंह स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। सीएम बघेल चंदली गोठान में रीपा गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ खुड़िया में आम जनता से भेंट मुलाकात करेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।