CGPSC के छात्रों को न्याय दिलाने ABVP का प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प
रायपुर। छत्तीसगढ़ में CGPSC 2021 के परिणाम आने के बाद विवाद की स्थिति बन गई है। परिणाम में हुए कई इत्तेफाक को लेकर विपक्ष न्यायिक जांच की मांग कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ABVP (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) दोबारा जांच को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं गुरूवार ABVP कार्यकर्ता के साथ PSC की परीक्षा दिलाने वाले अभ्यर्थी प्रदर्शन करते हुए सीएम हाउस ज्ञापन सौंपने निकलने। इस दौरान ABVP और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई।
मॉडल आंसर की ट्रांसपेरेंसी की मांग :
रायपुर के बूढ़ातालाब (Budhatalab) स्थित धरना स्थल में ABVP ने CGPSC 2021 के परिणाम को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने छात्र हित में फैसला लेने की मांग कही। इस प्रदर्शन में CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) की परीक्षा दिलाने वाले अभ्यर्थी भी मौजूद रहे। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सीट की कार्बन कॉपी (Carbon Copy), मॉडल आंसर की ट्रांसपेरेंसी (Transparency) की मांग की है। इस दौरान मुख्यमंत्री निवास (CM House) ज्ञापन देने जा रहे ABVP के छात्रों को बड़ी संख्या में तैनात पुलिस ने बेरिकेड्स (Barricades) लगाकर उन्हें रोका। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झूमाझटकी देखने को मिला। फिलहाल, प्रदर्शनकारी अपनी मांगों (Demand) को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) ने भी प्रतिक्रिया दी है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पीएससी मेरिट लिस्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि, युवाओं के साथ धोखा हुआ है, उनकी योग्यता और क्षमता को नकारा गया है। छत्तीसगढ़ के युवा परेशान, आक्रोशित, नाराज हैं।युवाओं को नाराजगी मुख्यमंत्री को समझनी चाहिए और समाधान करना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।