Chhattisgarh Assembly Election 2023
Chhattisgarh Assembly Election 2023RE

Assembly Election 2023 : इस बार चुनाव में 2.60 लाख वोटर्स करेंगे मतदान, CCTV से होगी केंद्राें की मॉनिटरिंग

Assembly Election 2023 : 1869 मतदान केंद्र में से 934 में सीसीटीवी से मॉनिटरिंग होगी। रायपुर जिले में 72 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 69 फ्लाइंग स्कार्ट की टीम होगी।

हाइलाइट्स

  • रायपुर में में 18 वर्ष वाले 45 हजार मतदाता और 22 साल के 1 लाख 10 हजार मतदाता।

  • रायपुर जिले में 72 संगवारी मतदान केंद्र बनाए।

  • रायपुर के 6 बूथ पर 144 प्रभावशील रहेगी।

Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर, छत्तीसगढ़। जिले में 7 विधानसभा हैं, पिछले चुनाव से जिले में 2 लाख 60 हजार वोटर बढ़े हैं। जिले में 1869 मतदान केंद्र हैं, शहरी मतदान केंद्र ज्यादा है। एक मतदान केंद्र में औसत 1006 मतदाता हैं। जिले में 6 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। जिले में 18 वर्ष वाले 45 हजार मतदाता हैं, वहीं 22 साल वाले 1 लाख 10 हजार मतदाता हैं। यह जानकारी जिला रायपुर के कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने मंगलवार को रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने प्रेसवार्ता सम्बोधित करते हुए कहा कि, 1869 मतदान केंद्र में से 934 में सीसीटीवी से मॉनिटरिंग होगी। रायपुर जिले में 72 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 69 फ्लाइंग स्कार्ट की टीम होगी। जिले में 140 लोगों की एक टीम है, जो राजनीतिक दलों की खर्च का आकलन करेगी। सर्वेश्वर भूरे ने बताया, इस बार जितनी भी मतदान केंद्र में रेड कोस्टिंग होगा, वह केंद्र सीसीटीवी से लैस रहेगा। 7 मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र 7 होंगे। जिले में पर्याप्त संख्या में ईटीवीएम उपलब्ध। इस बार 69 स्टेरिक्स टीम बनेगी और घेरा बंदी करेंगे, नामांकन परिसर में फोम लिए जायेंगे। 7 विधानसभा के फोम करेंटर परिसर में लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि, मतदान दल और एमर्जेसी सर्विसेज को पोस्टर बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। इसकी नई व्यवस्था है, बुजुर्गों के लिए 80 प्लस वाले लोगों के लिए दो लोगों का पोलिंग दल बनेगा। वीडियो ग्राफर, सुरक्षा कर्मी के साथ शेड्यूल दिया जाएगा, 935 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जाएगी। CO ऑफिस में मॉनिटरिंग की जाएगी।

चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा, 1869 बूथ हैं। 6 बूथ को हमने संवेदनशील माना है 144 प्रभावशील रहेगी। सभा के लिए जिला प्रशासन की अनुमति आवश्यक रहेगी। 1800 लाइसेंस हथियार को जमा करने के निर्देश दिए हैं। कल से चार सरहद पर नाके प्रभावशील कर दिए हैं, चुनाव में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी। गुंडे बदमाश की लिस्ट अपडेट किया गया है, नए लोग जो पिछले कई समय से अपराधी है, कई लोगों काे जिला बदर भी किया जाएगा। स्थानीय वारंटी को पकड़कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com