अंतर्जातीय विवाह में मौलाना नही पढ़ेंगे निकाह
अंतर्जातीय विवाह में मौलाना नही पढ़ेंगे निकाहRaj Express

छत्तीसगढ़ में बड़ा फैसला, अंतर्जातीय विवाह में मौलाना नही पढ़ेंगे निकाह, लव जिहाद पर रोक लगाने की पहल

Maulana will Not Read Nikah in Inter-caste Marriage: मंगलवार को मुस्लिम समाज ने अंतर्जातीय विवाह के लिए निकाह पढ़ने से मन करते हुए गरियाबंद जिले के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

हाईलाइट्स

  • इत्तेहाद कमेटी छत्तीसगढ़ मुस्लिम जमात ने एससडीएम को सौंपा ज्ञापन।

  • अंतर्जातीय विवाह के लिए निकाह पढ़ने से किया इंकार।

  • मुस्लिम समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहेगा और हरसंभव मदद करेगा।

Maulana will not Read Nikah in Inter-Caste Marriage: छत्तीसगढ़ में लव जिहाद पर मुस्लिम समुदाय ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को मुस्लिम समाज ने अंतर्जातीय विवाह के लिए निकाह पढ़ने से इंकार करते हुए गरियाबंद जिले के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा गांव हुई जाव जिहाद की घटना की मुस्लिम समाज और इत्तेहाद कमेटी ने निंदा की है। इसके साथ ही इसको लेकर बाद फैसला लिया है और इसका ज्ञापन मंगवार को एससडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में लिखा है कि, हम सभी मुस्लिम समाज और इत्तेहाद कमेटी उस घटना से आहत है. हम इस घटना की निंदा करते हैं और हमारा मुस्लिम समाज व इत्तेहाद कमेटी ऐसे कृत्य और ऐसे कृत्य करने वालों का सामाजिक तौर पे बहिष्कार करती है। गरियाबंद जिले में घर से भाग कर आये चाहे वह किसी भी जिले के निवासी हो या जिले के निवासी हो, चाहे वह दोनों प्रेमी प्रेमिका मुस्लिम समाज के ही क्यों ना या फिर प्रेमी मुस्लिम हो और प्रेमिका किसी और धर्म की। उनके प्रेम विवाह में मुस्लिम समाज गरियाबंद जिला इत्तेहाद कमेटी उनका किसी भी प्रकार से समर्थन करती है और जिले में ऐसे लोगों का कही भी कोई भी मौलाना निकाह नहीं पढ़ायेगा। हमारे समाज के किसी असमाजिक तत्व के द्वारा किसी भी प्रकार से किसी भी समाज के किसी भी व्यक्ति को अगर प्रताड़ित किया जाता है और कोई भी क्षति पहुंचाई जाती है तो गरियाबंद के सभी मुस्लिम समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहेगा और हरसंभव मदद करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com