सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान
सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयानSudha Choubey - RE

सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- आबकारी विभाग ने डिस्टलर को नोटिस जारी कर दिए है

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बयान देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बयान देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि, "आबकारी विभाग ने तो डिस्टलर को नोटिस जारी कर दिए हैं। भाजपा वालों की कोई सेटिंग हो गई है क्या? डिस्टलर का नाम क्यों नहीं लेते?"

मुख्यमंत्री ने कहा कि, "ये किस मुंह से भ्रष्टाचार की बात करते हैं? राहुल जी ने पूछा कि 20,000 करोड़ किसके हैं, चुप हो गए। गरीबों की इतनी चिंता है, तो चिटफंड घोटाले की जांच क्यों नहीं करा लेते? भाजपा के नेता प्रतिपक्ष तो नान घोटाले की जांच के खिलाफ कोर्ट में चले गए। बेशर्म लोग हैं ये।"

उन्होंने आगे कहा कि, "भाजपा के जमीन से पैर उखड़ चुके हैं। हिमाचल और कर्नाटक के बाद इन्हें लगने लगा है कि, "भीगी पलकों" की बेला आ रही है। उन्होंने कहा कि, जनता के पास हमारे काम हैं और इनके 'कांड' हैं।"

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, "अभी तो सिर्फ 'छत्तीसगढ़ी' बोली है, आगे-आगे देखिए गोंडी, हलबी सहित सभी स्थानीय बोलियाँ भी बोलेंगे। गाय, बैल सबकी पूजा करेंगे। इन्हें अभी थोड़ी-थोड़ी छत्तीसगढ़ी संस्कृति समझ आई है। धीरे-धीरे जनता इन्हें और सिखा देगी।"

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में हुई पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के बैनर में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाने पर भाजपा पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि, दिल को इस बात का सुकून है कि, क्लेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने का विरोध करने वाले भाजपाइयों को प्रधानमंत्री की सभा में अपने बैनर पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगानी पड़ी। अभी हरेली पर ये गेड़ी चढ़े भी दिखाई देंगे। सीएम बघेल ने कहा, कुछ दिन और रुकिए, एकात्म परिसर में हम सब मिलकर इनसे बोरे-बासी भी खिलवायेंगे, जय छत्तीसगढ़ महतारी! बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co