BJP प्रत्याशी ने महरा समाज के युवक साथ गाली गलौच की
BJP प्रत्याशी ने महरा समाज के युवक साथ गाली गलौच कीRE

भाजपा प्रत्याशी ने महरा समाज के युवक साथ गाली गलौच की, कांग्रेस ने साझा की ऑडियो रिकॉर्डिंग

BJP Candidate Vinayak Goyal Video Viral: कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी के ऑडियो को साझा करते हुए कहा कि, यह बहुत शर्मनाक है, भाजपा दलित आदिवासी विरोधी है।

हाइलाइट्स

  • भाजपा प्रत्याशी वीडियो में अभद्र भाषा का आकर रहे प्रयोग।

  • बस्तर के चित्रकोट विधानसभा से दिया है भाजपा ने टिकिट।

  • ऑडियो को साझा कर कांग्रेस ने भाजपा को बताया आदिवासी विरोधी।

  • महरा समाज के ग्रामीण को धमका रहे भाजपा प्रत्याशी विनायक गोयल।

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष है। भाजपा अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा में भाजपा ने विनायक गोयल को टिकिट देकर प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा प्रत्याशी विनायक गोयल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महरा समाज के ग्रामीण को विनायक गोयल अभद्र शब्दों का प्रयोग कर धमका रहे हैं।

दरअसल, वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी महरा जाति के युवक से अपशब्द कहते हुए अभद्र भाषा में बात करते सुनाई दे रहा है। वायरल ऑडियो में भाजपा के प्रत्याशी के रूप में विनायक गोयल को बताया जा रहा है। इस ऑडियो की पुष्टि राज एक्सप्रेस नहीं करता।

कांग्रेस ने ट्विटर पर भाजपा प्रत्याशी का गाली देते ऑडियो साझा करते हुए लिखा है कि यह शर्मनाक है। भाजपा दलित और आदिवासी विरोधी है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि हमें यह वीडियो साझा करते हुए कितनी तकलीफ और दर्द हो रहा है, हम यहां बयान नहीं कर सकते, लेकिन भाजपा की दलित-आदिवासी के प्रति सोच जनता के सामने रखनी जरूरी है। इस “गालीबाज” को भाजपा ने चित्रकोट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। यह गालीबाज डॉ. रमन सिंह का खास है, उन्हीं की तरह गालीबाज भी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co