#भाजपा_मतलब_भ्रष्टाचार! कर्नाटक से भी जा रही है ‘भ्रष्ट भाजपा’- सीएम बघेल का बीजेपी पर हमला
CM Baghel Taunt On BJP: कर्नाटक विधानसभा चुनाव जैसे नजदीक आ रहा है वैसे सियासत तेज हो गई हैं। ऐसे में सीएम भूपेश बघेल ने आज मीडियावार्ता में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। वहीं, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरों से चल रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव में सुपड़ा साफ होने की बात कही है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा मतलब भ्रष्टाचार।
#भाजपा_मतलब_भ्रष्टाचार! : CM भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को ट्वीट करते हुए भाजपा को पर हमला किया है। जिसमे सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि कर्नाटक से भी “भ्रष्ट भाजपा” जा रही है। जैसे छत्तीसगढ़ की जनता ने अवैध कारनामों की सरगना “भ्रष्ट भाजपा” को विदा किया था, वैसे ही #कर्नाटक से भी “भ्रष्ट भाजपा” जा रही है। #भाजपा_मतलब_भ्रष्टाचार!
इससे पहले रविवार को सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से मणिपुर हमले पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि, एक तो मणिपुर में हालात चिंताजनक होने के बावजूद गृहमंत्री अमित शाह जी से भाजपा कर्नाटक में चुनाव प्रचार करवा रही है. ऊपर से रोड-शो में भीड़ नहीं आ रही है.मणिपुर की बजाय चुनाव के लिए भाजपा की चिंता जायज़ है.भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा की #कर्नाटक सरकार जा रही है…
सीएम बघेल ने पत्रकार वार्ता में चर्चा के दौरान सीएम बघेल ने ED की रेड पर भी प्रतिक्रिया दी है। सीएम बघेल ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि जैसे जैसे चुनाव आएगा ED-IT स्थायी रूप से छत्तीसगढ़ में रहकर नए नए षड्यंत्र करेंगे. शराब कॉर्पोरेशन के माध्यम से शराब बिक्री की नीति भाजपा शासनकाल में बनी. 2017-18 में आबकारी मद से ₹3900 करोड़ की प्राप्ति हुई. हमारे शासनकाल में यह बढ़कर 6000 करोड़ हुआ। ED के अधिकारियों पर सीएम बघेले ने कहाः ED के अधिकारी आपसी बातचीत में कह रहे हैं कि भाजपा हमारे भरोसे चुनाव लड़ना चाहती है। 3 साल हो गया… क्या ज़ब्त किया, क्या मिला अब तक नहीं बता पाए❓
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।