BJP विधायक और प्रदेश प्रवक्ता का बयान
BJP विधायक और प्रदेश प्रवक्ता का बयान Social Media

BJP विधायक ने लगाए आरोप, कहा- बघेल सरकार आने से प्रदेश में बढ़े महिला अपराध

CG News: छत्तीसगढ़ की BJP प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रंजना साहू ने एक वीडियो जारी किया हैं जिसमे BJP प्रदेश प्रवक्ता ने छत्तीसगढ़ की सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं।

CG News: छत्तीसगढ़ की राजनीति इस समय गरमाई हुई हैं ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच लगातार बयानबाजी के माध्यम से जुबानी-जंग तेज हो गई हैं। मंगलवार को छत्तीसगढ़ की BJP प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रंजना साहू ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे BJP प्रदेश प्रवक्ता ने छत्तीसगढ़ की सरकार पर जमकर निशाना साधा है और आरोप लगाए हैं कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने से महिलाओं के साथ अनाचार की घटनाएं बढ़ गई है।

कांग्रेस सरकार पर तंज:

BJP प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रंजना साहू ने जारी किये वीडियो में कहा कि, विश्रामपुर में 16 साल की बच्ची गायब उसके माता- पिता सम्बंधित थाने में एफआईआर करने पहुंचे लेकिन उनकी एफआईआर नहीं लिखी गई। सरगुजा में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही नहीं की इसी तरह बस्तर में सामूहिक दुष्कर्म के बाद पुलिस की कार्यवाही न करने से दुखी पिता ने आत्महत्या कर ली। इस तरह की अनेक घटनाएं प्रदेश में घटित हुई है जिनमें पुलिस अपराध दर्ज नहीं कर रही है। जिसकी वजह से अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे है प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है। महिलाओं के साथ दुराचार और अत्याचार की वारदात बढ़ गई है इन मामलों में पुलिस गंभीरता से कार्यवाही नहीं कर रही है। वर्तमान कांग्रेस सरकार के मंत्री महिलाओं के साथ होने वाले दुराचार और अपराध की घटनाओं को छोटी घटना बताकर मजाक बना रहे है।

कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं :

BJP प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रंजना साहू के आरोप पर अब तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है। BJP विधायक द्वारा मंत्री को लेकर दिए गए बयान पर सरकार की तरफ से बयान नहीं दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी के जुबानी हमलों को कांग्रेस नजरअंदाज करने की रणनीति पर अमल कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com