BJP Star Campaigner : योगी आदित्यनाथ का छत्तीसगढ़ दौरा, रोड शो मे शामिल होकर करेंगे आमसभा

Yogi Adityanath Chhattisgarh Visit : योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के कवर्धा और भिलाई में रोड शो में शामिल होंगे और इसके बाद चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
योगी आदित्यनाथ का छत्तीसगढ़ दौरा
योगी आदित्यनाथ का छत्तीसगढ़ दौराRaj Express
Submitted By :
Deeksha Nandini

हाइलाइट्स:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 नबंवर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।

  • छत्तीसगढ़ के कवर्धा और भिलाई में जनसभा को संबोधित करेंगे।

  • योगी आदित्यनाथ भिलाई में रोड शो करेंगे।

Yogi Adityanath Chhattisgarh Visit : रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक घमासान जारी है। लगातार केंद्रीय मंत्रियों सहित सभी राजनैतिक दलों के दिग्गज नेताओं का प्रदेश में चुनावी दौरा जारी है। इसी क्रम मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 नबंवर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ के कवर्धा और भिलाई में रोड शो में शामिल होंगे और इसके बाद चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। सीएम योगी के दौरे को लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही है, सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे चुनाव प्रचार :

सीएम योगी आदित्यनाथ कवर्धा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार मे शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भिलाई विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे के समर्थन में रोड शो करेंगे। रोड शो के बाद भिलाई मे भी जनसभा मे शामिल होंगे।

योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस का तंज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस पार्टी ने तंज कसा है। कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, बीजेपी के पास जन सरोकार के मुद्दे बचे ही नहीं है। उन्होने कहा कि बीजेपी के नेता दंगा भड़काने का काम करते हैं। योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे, तो जनता उनसे सवाल पूछेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co