बीएसपी के असिस्टेंट मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीएसपी के असिस्टेंट मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्याSudha Choubey - RE

बीएसपी के असिस्टेंट मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद- परिजनों में मचा कोहराम

छत्तीसगढ़ से खबर है कि, भिलाई इस्पात संयंत्र के असिस्टेंट मैनेजर कृष्णकांत वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आई बड़ी खबर

  • बीएसपी के असिस्टेंट मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

  • मृतक के जेब से सुसाइड नोट हुआ बरामद

  • काम का अधिक लोड होने के चलते की खुदकुशी

  • कृष्णकांत बीएसपी (BSP) के टाइन सर्विसेस डिपार्टमेंट में कार्यरत थे

दुर्ग, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ से हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, भिलाई इस्पात संयंत्र के असिस्टेंट मैनेजर कृष्णकांत वर्मा ने फांसी लगा ली है, उन्होंने अपने निज निवास सेलुद गांव में आत्महत्या की। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। मैनेजर की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने सुसाइड नोट का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन कहा जा रहा है कि, उसमें काम का अधिक लोड होने के चलते खुदकुशी की बात लिखी गई है।

इस घटना के बारे में बात करते हुए उतई पुलिस ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सेलूद निवासी कृष्णकांत वर्मा (राजू) ने अपने घर में फांसी लगा ली है। मृतक भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत था और रिसाली में रहता था। लेकिन घटना के दिन मृतक ड्यूटी पर न जाकर अपने गांव सेलुद चले गया और अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बता दें, कृष्णकांत बीएसपी (BSP) के टाइन सर्विसेस डिपार्टमेंट में कार्यरत थे।

जानकारी के अनुसार, मृतक अपने सेलुद घर पहुंचे पर उसने अपने छोटे भाई शशिकांत वर्मा को सेलूद में आने का मैसेज किया था। इसके बाद वह घर गया और उसने एक कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छोटे भाई जब घर पहुंचा तो मृतक फंदे पर लटका हुआ था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव उतारकर पीएम करवाया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले में उतई पुलिस विभाग के सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co