भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्टRaj Express

CG Assembly Election 2023: भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, छत्तीसगढ़ में भरेंगे चुनावी हुंकार

भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए 40 स्टार प्रचारक तय कर दिए हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत आठ केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

हाइलाइट्स-

  • भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट।

  • छत्तीसगढ़ में भरेंगे विधानसभा चुनावी हुंकार।

  • पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत आठ केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा का चुनाव (CG Assembly Election 2023) को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटे हुए हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं, दोनों पार्टियों में चुनाव का प्रचार शुरू कर दिया है। इसी बीच भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए 40 स्टार प्रचारक तय कर दिए हैं।

बता दें कि, भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए 40 स्टार प्रचारक तय कर दिए हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत आठ केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इनके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा भी है। प्रदेश से गुरू बालदास समेत 11 नेताओं के नाम हैं, दस सांसदों में चार लिए गए हैं।

भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इन दिग्गज नेताओं के नाम शामिल:

भाजपा द्वारा जारी की गई लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनसुख मांडवीया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हिमंता बिस्वा सरमा, प्रमोद सावंत, ओम प्रकाश माथुर, अर्जुन मुंडा, अनुराग ठाकुर, श्रीमती स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामेश्वर तेली, बाबूलाल मरांडी, रविशंकर प्रसाद, रघुवर दास शामिल है।

प्रदेश के इन नेताओं का नाम किया गया शामिल:

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू, वीरेंद्र सिंह, बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह, सरोज पांडे, अजय जमवाल, नितिन नवीन, पवन सहाय, नारायण चंदेल, संतोष पांडे गुहा राम अजगले, गुरु बाल दास साहब, नित्यानंद राय, बृजमोहन अग्रवाल समेत कई लोगों के नाम हैं शामिल।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co